हरभजन सिंह ने खोली लोगों की पोल, बताई क्या है रियलिटी, VIDEO हुआ वायरल

इस वीडियो में हरभजन डेली लाइफ में एक्सपेक्टेशन vs रियलिटी (expectation vs reality) के बीच का अंतर समझा रहे हैं. वीडियो फैंस बड़ी पसंद आ रही है और भज्जी के इसी अंदाज के लोग दीवाने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एक्सपेक्टेशन vs रियलिटी पर बनाया वीडियो
  • लोगों की आदतोंं का किया जिक्र
  • वीडियो हो रहा है वायरल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को उनके फैंस उनकी मौज मस्ती के लिए बेहद पसंद करते हैं. मंगलवार को भज्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में हरभजन डेली लाइफ में एक्सपेक्टेशन vs रियलिटी (expectation vs reality) के बीच का अंतर समझा रहे हैं. वीडियो फैंस बड़ी पसंद आ रही है और भज्जी के इसी अंदाज के लोग दीवाने हैं. इसलिए वीडियो शेयर होने के कुछ घंटों के अंदर हजारों लोगों ने इसे पसंद कर लिया है. 

यह  पढ़ें- क्या अब दोनों कप्तान एक साथ नहीं खेलना चाहते ? जानिए कहां से बिगड़नी शुरू हुई बात

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) मैदान के अंदर और बाहर हमेशा एंटरटेनर रहे हैं. भारत के लिए चौथे सबसे ज्याद टेस्ट विकेट लेने वाला ये गेंदबाज लगता ही नहीं कि ये बड़ा रिकॉर्ड अपने पास रखता है. इस नए वीडियो में पहले हरभजन सिंह बता रहे हैं कि कैसे लोग ये एक्सपेक्टेशन रखते हैं कि ऐसे वर्कआउट करेंगे, साइकलिंग चलाते हुए भज्जी वीडियो में एक्टिंग कर रहे हैं. वीडियो के  दूसरे भाग में रियलिटि सामने आती है जहां पर भज्जी हर जगह बस कुछ ना कुछ खाते हुए ही नजर आ रहे हैं. 

ट्विटर पर फैंस भज्जी के इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा है 'शानदार पाजी, अब बॉलीवुड में भी ट्राई करो'

Advertisement

हालांकि अब पिछले कुछ दिनों से हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) मैदान पर गेंदबाजी करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं. आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए भी उनको प्लेइंग इलेवन में ज्यादा मौके नहीं मिलते. ये वीडियो हरभजन सिंह ने ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों जगह शेयर किया है. ट्विटर पर भज्जी ने कैप्शन लिखा है "खाओ पियो ऐश करो मित्रों " वीडियो के  दूसरे भाग में गाना भी ये ही सुनाई दे रहा है. 

Advertisement

मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना

. ​

Featured Video Of The Day
Sambhal Road Accident: मातम में बदली शादी की खुशियां, दर्दनाक हादसे में दूल्‍हे सहित 8 की मौत