IND vs UAS: टीम इंडिया के सौरव गांगुली साबित होंगे नीतीश रेड्डी, आखिर हरभजन सिंह ने ऐसा क्यों कहा?

Harbhajan Singh Questions All Rounder Selection Ahead Of Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर सवाल उठाए हैं. यही नहीं उन्होंने मध्यगति के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की अनुपस्थिति पर भी प्रकाश डाला है, जिन्होंने टीम इंडिया को 2020-21 सत्र के दौरान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Harbhajan Singh

Harbhajan Singh Questions All Rounder Selection Ahead Of Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के आगाज में गिनती का केवल एक दिन शेष रह गया है. देश के क्रिकेट एक्सपर्ट लगातार पर्थ टेस्ट के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का सुझाव दे रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर सवाल उठाए हैं. यही नहीं उन्होंने मध्यगति के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की अनुपस्थिति पर भी प्रकाश डाला है, जिन्होंने टीम इंडिया को 2020-21 सत्र के दौरान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

भज्जी ने कहा, ''आपको हार्दिक पंड्या जैसे ऑलराउंडर की जरूरत थी, लेकिन आपके पास नीतीश कुमार रेड्डी को खिलाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या कहां हैं? हमने उन्हें सिर्फ सीमित ओवरों के फॉर्मेट तक सीमित कर रखा है. अब आप अचानक से इस तरह के महत्वपूर्ण दौरे पर नीतीश कुमार रेड्डी से गेंदबाजी करने के लिए कह रहे हैं.''

यही नहीं उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि टीम में रेड्डी की भूमिका पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की गेंदबाजी की तरह साबित हो सकती है. मध्य के ओवरों में वह कुछ महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल कर सकते हैं, जो पर्याप्त नहीं है. 

हरभजन सिंह ने कहा, ''वह बस सौरव गांगुली की तरह यहां-वहां कुछ ओवरों की गेंदबाजी कर सकते हैं और अगर उन्हें एक या दो विकेट मिल जाते हैं, तो यह टीम के लिए बोनस होगा.''

बता दें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का आगाज कल (22 नवंबर) से हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पर्थ स्थित ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस मैच का लाइव लुत्फ अपने टीवी पर सुबह 7:50 से उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली बदलने जा रहे हैं क्रिकेट का इतिहास! 'किंग' से बस चंद दूरी पर है वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को Guyana के Highest National Award 'The Order Of Excellence' से नवाजा
Topics mentioned in this article