भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में जिसने पहली बार लिया हैट्रिक, उसका है आज जन्मदिन

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार रिचर्ड हेडली का जन्म आज ही के दिन हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Happy Birthday Harbhajan Singh
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • 3 जून को क्रिकेट जगत के दो महान गेंदबाजों का जन्म हुआ, रिचर्ड हेडली और हरभजन सिंह.
  • हरभजन सिंह का जन्म 3 जून 1980 को हुआ, वह विश्व के सफल ऑफ स्पिनर्स में से एक हैं.
  • हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट और 236 वनडे में 269 विकेट लिए हैं.
  • हरभजन सिंह ने 2007 और 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Happy Birthday Harbhajan Singh: क्रिकेट इतिहास के लिए 3 जून बेहद खास है. इस दिन दो ऐसे गेंदबाजों का जन्म हुआ, जिन्होंने अपनी घातक और प्रभावी गेंदबाजी के दम पर विश्व क्रिकेट पर राज किया. इसमें एक हैं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली और दूसरे भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह. दोनों का नाम क्रिकेट इतिहास में श्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में दर्ज है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली का नाम महानतम गेंदबाजों में शुमार किया जाता है. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 400 विकेट लेने का कारनामा करने वाले इस गेंदबाज का जन्म 3 जुलाई 1951 को सेंट एल्बंस, क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड) में हुआ था. 22 साल के उम्र में हेडली ने 1973 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया. वह बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में खेलते थे. 1973 से लेकर 1990 तक वह कीवी टीम की गेंदबाजी का अहम चेहरा रहे. यह वह दौर था, जब वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक माने जाते थे, लेकिन, न्यूजीलैंड जैसे छोटे देश के इस गेंदबाज ने अपनी लाइन लेंथ, गति और गेंदों में विविधता से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया और अपना नाम विश्व क्रिकेट के श्रेष्ठतम गेंदबाजों में शुमार कराया. रिचर्ड हेडली ऐसे गेंदबाज रहे, जिनका सामना कोई भी बल्लेबाज नहीं करना चाहता था.

रिचर्ड हेडली ने 86 टेस्ट में 431 विकेट लिए. इसके अलावा 2 शतक और 15 अर्धशतक लगाते हुए 3124 रन बनाए. उनका टॉप स्कोर नाबाद 151 है. वहीं, 115 वनडे में 158 विकेट लेने वाले हेडली ने 4 अर्धशतक की मदद से 1751 रन बनाए थे.

टर्बनेटर के नाम से मशहूर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का जन्म 3 जून 1980 को हुआ था. हरभजन विश्व क्रिकेट के सर्वाधिक सफल ऑफ स्पिनर्स में से एक हैं. हरभजन ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में की थी और आखिरी मैच 2016 में खेले थे. हरभजन ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेले और तीनों ही फॉर्मेट में भारत की बड़ी सफलता में अहम भूमिका निभाई. 2000-2001 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 32 विकेट लेकर तहलका मचाने वाले हरभजन सिंह ने इस प्रदर्शन के बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. मुथैया मुरलीधरन के बाद हरभजन ऐसे ऑफ स्पिनर के रूप में सामने आए, जिन्हें खेलना बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए चुनौती थी.

Advertisement

हरभजन सिंह 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं. हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 वनडे में 269 विकेट और 28 टी 20 में 25 विकेट लिए हैं. हरभजन निचले क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज थे. टेस्ट में 2 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से उनके नाम 2224 रन और वनडे में 1237 रन दर्ज हैं. हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. संन्यास के बाद वह कमेंट्री और टीवी कार्यक्रमों में नजर आते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'चिंता करनी चाहिए...', जिस चीज की टीम इंडिया को है जरूरत, वहीं बात संजय बांगर ने कही

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Douber Murder Case: Majnu ka Tilla में डबल मर्डर से सनसनी, महिला और 6 महीने की बच्ची की हत्या
Topics mentioned in this article