Virat Kohli की सेंचुरी को लेकर Harbhajan Singh ने कर दी भविष्यवाणी, इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल इतना शतक औऱ लगाएंगे

Virat Kohli 49th century: कोहली के 49 शतक पूरा होने पर सचिन ने सोशल मीडिया एक्स पर रिएक्ट किया था और लिखा था कि "मुझे 49 से 50 तक पहुंचने में एक साल का समय लगा था. लेकिन मैं उम्मीद करूंगा कि आप 49 से 50 तक कुछ ही दिनों में पहुंच जाएं, आपने कमाल की पारी खेली".

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Most 100s in ODI Cricket: कोहली को लेकर हरभजन सिंह की भविष्यवाणी

Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA World Cup 2023) मैच में विराट कोहली (Virat Kohli vs Sachin Tendulkar) ने 101 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कोहली ने अपने बर्थडे के दिन शतक लगाकर फैन्स को रिटर्न गिफ्ट भी दिया. बता दें कि ऐसा कर कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सचिन ने वनडे क्रिकेट में कुल 49 शतक लगाए थे और विराट ने भी 49 शतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है. अब एक शतक लगाते ही कोहली, तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. वहीं, अब भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. भज्जी ने न्यूज चैनल आजतक से बात करते हुए कोहली कितने शतक अपने करियर में बनाएंगे उसको लेकर भविष्यवाणी कर दी है. 

भज्जी ने माना है कि कोहली 4 से 5 साल और खेलेंगे. यदि उनकी फिटनेस ऐसी रही तो भारत के लिए वो 4 साल कम से कम जरूर खेलेंगे. ऐसा हुआ तो यकीनन किंग कोहली 35 शतक और लगा सकते हैं. भज्जी ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, "कोहली जब अपना करियर खत्म करेंगे तो यकीनन उनके खाते में इंटरनेशनल करियर में कम से कम 110 शतक होंगे. टेस्ट और वनडे को मिलाकर कोहली 35 शतक और लगा सकते हैं". बता दें कि कोहली ने 49वां वनडे शतक लगाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 79 शतक लगा दिए हैं. अब भारतीय टीम विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेलने वाली है. 12 नवंबर को यह मैच खेला जाएगा. अब देखना है कि यदि कोहली 12 नवंबर को मैच खेलते हैं तो या वो सचिन के 49 शतक को पीछे छोड़कर आगे निकल जाएंगे. 

वहीं, कोहली के 49 शतक पूरा होने पर सचिन ने सोशल मीडिया एक्स पर रिएक्ट किया था और लिखा था कि "मुझे 49 से 50 तक पहुंचने में एक साल का समय लगा था. लेकिन मैं उम्मीद करूंगा कि आप 49 से 50 तक कुछ ही दिनों में पहुंच जाएं, आपने कमाल की पारी खेली".

Advertisement

यह भी पढ़ें: नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल

Advertisement

Advertisement

वहीं, साउथ अफ्रीका को भारत ने 243 रनों से हरा दिया. बैटिंग में कोहली ने 101 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं, दूसरी ओर रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी. साउथ अफ्रीकी टीम केवल 83 रन पर आउट हो गई थी. भारत ने पहले खेलते हुए 326 रन का स्कोर बनाया था. वैसे, दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
'मैंने खुद बचाया, अब मिल रही धमकी, परिजनों ने लगाया ये आरोप | UP News