WTC FINAL के लिए HARBHAJAN SINGH ने चुनी भारतीय XI, इस खिलाड़ी को बताया 'गेम चेंजर'

WTC Final Harbhajan Singh: भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने WTC फाइनल के लिए अपनी पसंद के 11 खिलाड़ियों का चुनाव किया है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
WTC FINAL के लिए HARBHAJAN SINGH ने चुनी भारतीय XI

WTC Final Harbhajan Singh: भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने WTC फाइनल के लिए अपनी पसंद के 11 खिलाड़ियों का चुनाव किया है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर भज्जी ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. भज्जी ने कहा कि, मेरी प्लइंग इलेवन में रोहित और शुभमन ओपनिंग करेंगे. तो वहीं पुजारा नंबर 3 पर खेलेगें. काउंटी में पुजारा ने कमाल का खेल दिखाया है. ऐसे में उम्मीद है कि WTC फाइनल में पुजारा का बल्ला जमकर बोलेगा. इसके अलावा भज्जी ने नंबर 4 पर विराट कोहली को रखा है. भज्जी ने कोहली के लिए कहा कि, किंग को टेस्ट खेलना काफी पसद है. मुझे उम्मीद है कि इस बड़े मैच में कोहली का बल्ला बोलेगा. 

वहीं, भज्जी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रहाणे को भी जगह दी है. रहाणे को टीम में शामिल किए जाने पर भज्जी ने बीसीसीआई की तारीफ की और कहा कि उम्मीद है कि रहाणे इस मौके का फायदा उठाएंगे, उम्मीद हैं कि वो अच्छा खेलेंगे. 

इसके अलावा भज्जी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में भज्जी ने विकेटकीपर/बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है. भज्जी ने कहा कि, आपको एक गेम चेंजर की जरूरत है. पहले पंत थे जो मैच का पासा पलट सकते थे. वहीं, पहले केएल राहुल थे, मैं तो पहले राहुल को बैक कर रहा था लेकिन अब चोटिल हैं. वहीं, ईशान को इसलिए मैं प्लेइंग इलेवन में देखना चाहता हूं, क्योंकि यह खिलाड़ी टीम को जीत दिला सकता हैं, यह एक मात्र टेस्ट है , ऐसे में आपको ऐसे खिलाड़ियों के साथ उतरना होगा, जो आपके लिए मैच जीताकर ला सके, ईशान में यह काबिलियत है. इसलिए मैें उसे प्लेइंग इलेवन में चाहता हूं.

Advertisement

इसके अलावा भज्जी जडेजा को बड़ा खिलाड़ी बताया और नंबर 7 पर जडेजा को रखने की बात कही है. इसके अलावा हरभजन ने शार्दिुल को टीम में रखने की बात कही है उनका मानना है कि नंब 8 पर शार्दुल काफी प्रभावी रहेगें और जहां यह मैच हो रहा है, वहां कि पिच पर शार्दुल की गेंदबाजी प्रभाव डाल सकती है. वहीं, पिच की स्थिति को देखकर आप अश्विन को प्लेइंग इलेवन में रख सकते हैं.  वहीं, भज्जी ने तेज गेंदबाज के लिए उमेश यादव, मोहम्मद शमी और सिराज को प्लेइंग इलेवन में रखा है. बता दें कि WTC का फाइनल 7 जून से 'द ओवल' में खेला जाएगा. 

Advertisement

WTC फाइनल के लिए हरभजन सिंह की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वप पुजारा, विराट कोहली, रहाणे, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, अश्विन, शार्दुल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी बॉल पर CSK की जीत देख होश खो बैठा फैन, दरवाज़ा तोड़ जश्न हुआ वायरल, Video
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | 5 लाख से ऊपर लड़कियां... भारत में आतंकवाद का नया चेहरा- Nishikant Dubey