बाबर आजम या इंजमाम उल हक नहीं, यह पाकिस्तानी खिलाड़ी है हरभजन सिंह का पसंदीदा

Harbhajan Singh Calls Mohammad Rizwan His Favourite Pakistani Player: हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के मौजूदा वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान को अपना पसंदीदा पाकिस्तानी खिलाड़ी बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Harbhajan Singh

Harbhajan Singh Calls Mohammad Rizwan His Favourite Pakistani Player: पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान के मौजूदा वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसे देख हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी उनके दीवाने हो गए हैं. 'टर्बनेटर' नाम से मशहूर भज्जी ने 32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान काफी पसंद हैं. क्योंकि बल्लेबाजी करते समय उनका रवैया सकारात्मक रहता है और वह खुलकर खेलते हैं.

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, 'फिर, रिजवान हैं. मैं उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर पसंद करता हूं. वह सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हैं और खुलकर खेलते हैं.'

अच्छे लय में नजर आ रहे हैं रिजवान 

रिजवान हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए त्रिकोणीय सीरीज में जरुर पाकिस्तान की टीम को सफलता हासिल नहीं हुई, लेकिन उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा. उन्होंने त्रिकोणीय सीरीज में कुल तीन मैच खेले. इस बीच उनके बल्ले से 85.50 की औसत से 171 रन आए. जिसमें नाबाद 122 रनों की खेली गई पारी उनकी सर्वोच्च पारी रही.

Advertisement

त्रिकोणीय सीरीज में जरुर रिजवान का जलवा रहा, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह उस लय में नजर नहीं आए. टीम के लिए उन्होंने दो मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 24.50 की औसत से केवल 49 रन ही बना पाए. टूर्नामेंट में पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. 

Advertisement

न्यूजीलैंड है पाकिस्तान का अगला दौरा 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अगला दौरा न्यूजीलैंड है. जहां ग्रीन टीम को 16 मार्च से पांच अप्रैल के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. रिजवान को वनडे सीरीज के लिए तो बतौर कप्तान टीम में शामिल किया गया है. मगर टी20 सीरीज से वह बाहर हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ब्रायन लारा और रामदीन का सेमीफाइनल में आया तूफान, फिर बेस्ट की घातक गेंदबाजी के बदौलत वेस्टइंडीज को मिली जीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में Congress का 'दलित कार्ड'! | Nitish Kumar | NDTV India
Topics mentioned in this article