रणवीर सिंह के साथ मिलकर रवि शास्त्री ने मचाया धमाल, दोनों के डांस का वायरल हुआ Video

Happy New Year: नए साल के मौके (Happy New Year 2022) पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रवि शास्त्री ने लगाए ठुमके
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नए साल के मौके पर रवि शासत्री ने शेयर किया वीडियो
  • रणवीर सिंह के साथ जबरदस्त डांस करते दिखे
  • सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है वीडियो
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Happy New Year: नए साल के मौके (Happy New Year 2022) पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शास्त्री बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh)  के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में शास्त्री अपने अंदाज में ठुमके लगा रहे हैं. वीडियो को शेयर कर शास्त्री ने कैप्शन में लिखा है, हैप्पी न्यू ईय़र, '2022 में कुछ ऐसे आना पसंद है... डांस टिप्स के लिए धन्यवाद @रणवीर . 2022 आप में से प्रत्येक के लिए एक अद्भुत, स्वस्थ और प्रेरक वर्ष हो.'

Happy New Year 2022: भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ऐसे मनाया जश्न, देखें Photos

बता दें कि जो वीडियो शास्त्री ने शेयर की है वो फिल्म 83 के प्रीमियर नाइट की है जिसमें दोनों जमकर डांस कर रहे हैं. बता दें कि 24 दिसंबर को 1983 विश्व कप की विजय गाथा पर बनी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले लेब्स और मीडिया के लिए इसकी स्क्रिनिंग रखी गई, जिसमें 1983 विश्व कप में शामिल सभी खिलाड़ियों को बुलाया गया था. उसी प्रीमियर नाइट में रवि शास्त्री भी गए थे. 

Advertisement

बता दें कि 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शास्त्री का कार्यकाल भारतीय कोच के रूप में खत्म हुआ. कोच के तौर पर शास्त्री ने काफी बेहतरीन काम किया. वहीं, शास्त्री ने हाल ही में टीम चयन को लेकर एक खास बयान दिया जिसने खूब सुर्खियां बटोरी. शास्त्री ने कहा कि, कोच और कप्तान की राष्ट्रीय टीम के चयन में भूमिका होनी चाहिये. कप्तान चयन समिति की बैठक में अपनी राय रख सकता है लेकिन फैसले पांच सदस्यीय चयन समिति ही लेती है जबकि कोच की इसमें कोई भूमिका नहीं होती.

Advertisement

शास्त्री ने ‘स्टार स्पोटर्स ' से कहा ,‘‘ यह बहुत जरूरी है कि कप्तान और कोच की टीम चयन में भूमिका रहे. खासकर अगर कोच काफी अनुभवी हो जैसा कि मैं था और अब राहुल ( द्रविड़) है.''

Advertisement

SA vs IND ODI Series में हार्दिक पंड्या की जगह खेलेगा नया स्टार ऑलराउंडर, 3 साल बाद बड़े दिग्गज की वापसी

Advertisement

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में मुख्य कोच चयन समिति का हिस्सा होता है. शास्त्री ने कहा कि कप्तान को चयनकर्ताओं की सोच का पता होना चाहिये. उन्होंने कहा ,‘‘ इसके लिये बैठक होनी चाहिये.फोन पर या अन्यत्र नहीं ताकि कप्तान को चयनकर्ताओं की सोच का पता चल सके.कप्तान को बैठक में होना चाहिये.' (इनपुट भाषा के साथ)

अच्छा रहा भारत के लिए साल, टेस्ट में दो बड़े किले फतह.

Featured Video Of The Day
Bihar में JDU नेता को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, गुस्साई भीड़ ने थाना घेरा | Khagaria
Topics mentioned in this article