Unknown Facts About Ravi Shastri: भारत के मशहूर क्रिकेटर, कॉमेंटेटर और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री आज अपना 61वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है. रवि शास्त्री का जन्म 27 मई 1962 को मुंबई में हुआ. शास्त्री उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में से हैं, जिन्होंने भारत के लिए विश्व कप भी जीता और अपनी दमदार आवाज़ के ज़रिए कॉमेंट्री की दुनिया में भी छा गए. चाहे साल 2007 के विश्व कप में श्रीसंथ के कैच पर की गई उनकी मैजिकल कॉमेंट्री लाइंस हों या फिर साल 2011 के विश्व कप में धोनी के विनिंग सिक्स पर की गई उनकी कमेंट्री हो. इन्होंने लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी है.आइए जानते हैं रवि शास्त्री के जन्मदिन पर उनके बार में कुछ रोचक फैक्ट्स
1.क्रिकेट में नहीं थी दिलचस्पी
रवि शास्त्री मुंबई में पले बढ़े हैं. इनके पिता एम. जयदरथ शास्त्री पेशे से एक डॉक्टर थे और मां लक्ष्मी एक टीचर थीं. रवि शास्त्री का पूरा नाम रवि शंकर जयद्रथ शास्त्री है. हालांकि पासपोर्ट में इनका नाम अभी भी रवि जयद्रथ शास्त्री है. लेकिन कॉमेंटेटर्स को पूर्व स्टार क्रिकेटर का इतना बड़ा बोलने में थोड़ी असुविधा होती थी. इसलिए बाद में सब उन्हें रवि शास्त्री ही बुलाने लगे. बचपन में रवि को क्रिकेट में इंटरेस्ट नहीं था. लेकिन बैडमिंटन, टेबल टेनिस और बाकी सब चीज़ों में फेल होने के बाद रवि ने 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और बाद में जो कामयाबी उन्होंने इस खेल के ज़रिए हासिल की, वो सबके सामने है. शास्त्री की स्कूलिंग डॉन बॉस्को हाई स्कूल बॉम्बे में हुई.
2.डेब्यू मैच में ही कर दिया कारनामा
रवि शास्त्री ने 21 फरवरी 1981 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. ख़ास बात ये रही है कि उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में 6 विकेट झटक डाले और दोनों पारियों को मिलाकर कुल 21 रन भी बनाए और बड़ा कारनामा कर दिखाया.
3. अमृता सिंह नहीं बल्कि ये हीरोइन हैं पसंदीदा
बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ रवि शास्त्री के अफेयर की चर्चाएं 80 के दशक में आम बात थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय हरफनमौला क्रिकेटर की पसंदीदा हीरोइन अमृता सिंह नहीं बल्कि 'स्मिता पाटिल' थीं और उन्हीं की फिल्म 'मंथन' रवि शास्त्री की पसंदीदा मूवी है. स्मिता पाटिल 80 के दशक की ज़बरदस्त अभिनेत्री रहीं हैं, लेकिन महज़ 31 साल की उम्र में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. वहीं इनके पसंदीदा हीरो 'दादा कोंडके' और 'नसीरुद्दीन शाह' हैं. इन सब बातों का ज़िक्र रवि शास्त्री ने दूरदर्शन को दिए एक पुराने इंटरव्यू में किया है.
4.जब बीयर बॉटल से जीता दिल
एक रोचक किस्सा रवि शास्त्री ने साल 2000 में दिए एक इंटरव्यू में भी शेयर किया, जिसमें होस्ट ने उनसे पूछा कि एक बार आपको बीयर बॉटल के साथ पकड़ लिया गया था. क्या था उसके पीछे का कारण, इस पर रवि ने कहा "कि वो घरेलू मैचों के समय किस्सा था, उस समय हमारी प्रैक्टिस काफी हार्ड होती थी और मैं टीम का कप्तान था. तो ऑफ डे वाले दिन कुछ लड़कों ने डिसाइड किया कि क्यों ना बीयर पी जाए. तो सबने थोड़ी बहुत ही पी होगी कि तभी वहां पर टीम के मैनेजर आ जाते हैं और कहते हैं कि तुम लोग ये सब क्या कर रहे हो, मैं तुम्हारी शिकायत सेक्रेट्री से करूंगा. तब रवि ने कहा कि "सर अभी आधी ही बॉटल फिनिश हुई है, आइए बैठिए पहले इसको ख़त्म करते है, फिर चलते हैं."
इसके बाद रवि शास्त्री को श्री नागराजन के पास ले जाया जाता है, जो कि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेट्री थे. वहां पर उनसे पूछा गया कि "क्या आपने ऐसा किया? तब रवि ने कहा हां मैंने किया, तब सेक्रेट्री साहब ने कहा आप टीम के कप्तान हैं, आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? तब रवि कहते हैं कि आप कुछ भी कहें उससे पहले मैं एक चीज़ कहना चाहता हूं. मैंने अपने पिता के साथ बैठ कर बीयर पी है और वो दुनिया के एक ऐसे इंसान हैं जिनकी मैं बहुत इज़्ज़त करता हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ गलत कर रहा हूं." उस समय भी उनके इस बेबाक रवैये ने सेकेट्री का दिल जीत लिया और आज भी उनकी इसी ईमानदारी और बेबाकी के चलते लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं.
5. ऑडी कार भारत में लाने वाले पहले भारतीय
रवि शास्त्री ने अपना वनडे डेब्यू 25 दिसंबर 1981 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था. भारत के लिए भी इन्होंने कई यादगार पारिया खेलीं. ख़ासकर साल 1985 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई World Championship Of Cricket टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस टूर्नामेंट में रवि शास्त्री को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया और इनाम के तौर पर ऑडी 100 कार दी गई. ये कार इसलिए भी खा़स थी क्योंकि ये भारत में आने वाली पहली ऑडी कार थी.
6. 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय
रवि शास्त्री के पसंदीदा क्रिकेटर सर गैरी सोबर्स हैं. जिनका 1 ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड रवि ने ही तोड़ा था. भारत की तरफ से सबसे पहले 1 ओवर में छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड रवि शास्त्री के ही नाम है. जब उन्होंने साल 1985 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ़ 6 छक्के लगाए थे. इस रिकॉर्ड के बारे में भी रवि शास्त्री ने अपनी किताब में ज़िक्र किया है.
7. टीम इंडिया को बनाया नंबर वन
रवि शास्त्री साल 2014 में टीम इंडिया के डॉयरेक्टर बने और साल 2015 तक वे इस पद पर बने रहे वहीं इसके दो साल बाद यानी 2017 में उन्हें टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया. इनकी की कोचिंग में टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर यादगार जीत दर्ज की, वहीं टेस्ट में नंबर भी बनी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रवि शास्त्री को उनकी ख़ास बॉन्ड के लिए जाना जाता है.
8. इन क्रिकेटरों ने छोड़ी जीवन में छाप
पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने मशहूर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट आयाज़ मेनन के साथ मिलकर STAR GAZING, The Players In My Life नाम की एक किताब भी लिखी है. जिसमें उन्होंने उन क्रिकेटर्स के बारे में बात की है जिनका उनके ऊपर प्रभाव रहा रहा.
9. राजीव गांधी रहे हैं फेवरेट पर्सन
रवि शास्त्री को तो दुनिया में लाखों करोड़ों लोग पसंद करते हैं. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आपके पसंदीदा पर्सन कौन हैं तो उन्होंने एक बार बताया कि राजीव गांधी उनके पसंदीदा हैं. इसका कारण उन्होंने बताया कि जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया में 1985 में World Championship Of Cricket में ऑडी कार मिली थी तब उसे ड्यूटी फ्री कर भारत लाने का श्रेय तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ही जाता है. तभी से वे उनके पसंदीदा बन गए. रवि शास्त्री को पहली बार राजीव गांधी से सुनील गावस्कर ने मिलवाया था.
10. ऐसा रहा क्रिकेटिंग करियर
पूर्व विश्व चैंपियन रवि शास्त्री के क्रिकेटिंग करियर की अगर बात करें तो इन्होंने 80 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 11 शतकों के साथ 3830 रन बनाए वहीं 151 विकेट लिए. इसके अलावा 150 वनडे मैचों में इन्होंने 3108 रन बनाए और 129 विकेट हासिल किए.
--- ये भी पढ़ें ---
* 'आपको चिंता करने की जरूरत नहीं..' पथिराना के परिवार से धोनी ने कह दी बड़ी बात, बहन ने किया खुलासा
* गिल ने 'इंजीनियर बॉलर' को हीरो से ऐसे बनाया 'जीरो', 6 गेंद में बदला मैच, गावस्कर- विशप की कमेंट्री ने लूटा मेला, Video