इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने गए हनुमा विहारी पहले ही मैच में बन गए 'सुपरमैन', गजब अंदाज में लिया कैच..देखें Video

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की फ्रेंचाइजियों द्वारा नजरअंदाज किये गये भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलने के लिए इंग्लैंड चले गए हैं. काउंटी टीम वारविकशर की ओर से अपने डेब्यू ही मैच में विहारी ने कमाल किया और एक बेहद ही खूबसूरत कैच लेकर क्रिकेट पंडितों को हैरान कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
काउंटी में डेब्यू मैच खेलते हुए हनुमा विहारी ने लपका गजब का कैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की फ्रेंचाइजियों द्वारा नजरअंदाज किये गये भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलने के लिए इंग्लैंड चले गए हैं. काउंटी टीम वारविकशर की ओर से अपने डेब्यू ही मैच में विहारी ने कमाल किया और एक बेहद ही खूबसूरत कैच लेकर क्रिकेट पंडितों को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर हनुमा विहारी के द्वारा लिए गए कैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. नॉटिंघमशायर के खिलाफ मैच में हनुमा ने हवा में उड़कर एक हाथ से कमाल का कैच लिया. विहारी के इस कैच को देखकर लोग उन्हें भारत का नया सुपरमान बुला रहे हैं. दरअसल नॉटिंघमशायर की पारी के 41वें ओवर में गेंदबाज रोड्स की गेंद पर बल्लेबाज स्टीवन मुलने ने मिड विकेट की ओर से हवा में एक करारा शॉट मारा, शॉट इतना करारा था कि लगा कि गेंद बाउंड्री की ओर जाएगा लेकिन वहां फील्डिंग के लिए तैनात विहारी ने कमाल किया और सुपरमैन की तरह हवा में उड़े और एक हाथ से अनोखा कैच लेककर असंभव को संभव कर दिया.

गेंदबाज ने शेन वॉर्न की 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' की तरह पिच पर घूमाई गेंद, 28 साल बाद देखा गया ऐसा..देखें Video

हनुमा विहारी के कैच को देखकर जहां बल्लेबाज चकित रह गया तो वहीं दूसरी ओर गेंदबाज भी चौंक गया. साथी खिलाड़ी भागकर भारतीय क्रिकेटर के पास आए और उन्हें खूबसूरत कैच का जमकर जश्न मनाने लगे. विहारी भी अपने इस शानदार कैच का जश्न मनाते दिखे. 

Advertisement
Advertisement

एक तरफ जहां विहारी ने अपनी फील्डिंग से कमाल किया लेकिन बल्लेबाजी के दौरान वो खात भी नहीं खोल पाए. वार्विकशायर  के लिए बल्लेबाजी करने नंबर 3 पर उतरे विहारी 22 गेंद का सामना किया और 23वीं गेंद पर  तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हो गए. विहारी अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

Advertisement

रविंद्र जडेजा ने शादी की सालगिरह पर लिखा यह प्यारा मैसेज, शांति और प्यार से..'

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करना हैं. टीम को इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भाग लेना है. दायें हाथ का यह बल्लेबाज इंग्लैंड में रहकर सीरीज की तैयारी भी कर रहा है. पिछले कुछ वर्षों में बीसीसीआई की कोशिश रही है कि इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में खेले. इशांत शर्मा, अश्विन और अक्षर पटेल हाल के वर्षों में काउंटी क्रिकेट में खेल चुके है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Ayodhya-Prayagraj में एक साथ दिखा आस्था का कुंभ, देखिए NDTV की Ground Report
Topics mentioned in this article