"निराश हूं कि मुझे मौका ...", टेस्ट टीम में शामिल न किए जाने पर भारतीय क्रिकेटर का छलका दर्द

Hanuma Vihari on Indian Team: हर एक खिलाड़ी के साथ ऐसा होता है. उसके करियर में उताव-चढ़ाव आना स्वाभाविक है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Indian team: टेस्ट टीम में शामिल न किए जाने पर भारतीय क्रिकेटर का छलका दर्द

Hanuma Vihari on Indian Team: साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में हनुमा विहारी ने 161 गेंद पर 23 रन की नाबाद पारी खेली थी जिसने टीम इंडिया को टेस्ट मैच बचाने में मदद की थी. उनकी यह पारी काफी दमदार थी. भले ही विहारी ने बड़ी पारी नहीं खेली थी लेकिन क्रीज पर जमकर हनुमा ने दिखाया था कि उनके अंदर संघर्ष करने की क्षमता है.  लेकिन इसके बाद  से हनुमा भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. यही नहीं टेस्ट टीम में जगह फिर से न मिल पाने के कारण हनुमा विहारी काफी दुखी है और निराश हैं. ESPN के साथ बात करते हुए विहारी का दर्द छलका है. भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि, टेस्ट टीम में जगह न बनाने का दर्द है. लेकिन वो टीम में वापसी के लिए अपने बेस्ट देते रहेंगे. 

भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा "मुझे निराशा होती है. यह दुखद है कि मैं टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हूं. हर किसी के जवीन में ऐसा उतारा चढ़ाव आता है. मेरी कोशिश रहेगी कि रणजी में ज्यादा से ज्यादा रन बना सकूं जिससे मैं अपना दावा फिर से टीम में वापसी को लेकर पेश कर पाऊं. अगर यह सीजन सही जाता है तो फिर मेरे लिए टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खुल सकता है. मुझे वापसी के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की जरूरत है."

हनुमा विहारी ने आगे कहा कि, "उनसे किसी ने बात नहीं की है. हां, हालांकि राहुल द्रविड़ (Hanuma Vihari  on Rahul Dravid)  से उनकी बात हुई है  द्रविड़ ने मेरे आखिरी टेस्ट के बाद मुझसे बात की थी और उन्होंने मुझे बताया था कि मैं क्या सुधार कर सकता हूं, लेकिन उसके बाद से किसी से मेरी कोई बात नहीं हुई है." बता दें कि विहारी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में एजबेस्टन में खेला था जिसमें उन्होंने 22 और 11 रन की पारी खेली थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: बाकी के टेस्ट मैचों के लिए विराट कोहली की होगी भारतीय टीम में वापसी ? राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब

Advertisement

"पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने बताया, क्यों जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड होने पर बेन स्टोक्स ने बल्ला छोड़ दिया था

Advertisement

Advertisement

अपने खेल को लेकर भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा है कि, "इस समय मैं केवल अपने खेल में सुधार करने और इसका आनंद लेने के बारे में सोच रहा हूं. अगर मैं ऐसा नहीं करता हूं तो मेरा कोई उद्देश्य नहीं बचेगा. मैं रणजी में अपने बेस्ट देना चाह रहा हूं जिससे आगे के रास्ते मेरे लिए फिर से खुल सके."

Featured Video Of The Day
Delhi Election: 6 महीने पहले गठबंधन करने वाले कांग्रेस और आप में क्यों छिड़ी जंग | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article