ENG vs ENG, Gus Atkinson : इंग्लैंड गेंदबाज का ऐतिहासिक कारनामा, जसप्रीत बुमराह का महारिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

Gus Atkinson record in Test, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (New Zealand vs England, 3rd Test) में गस एटकिंसन ने अबतक दो विकेट चटकाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Most Wicket in Debut Calendar Year,

Gus Atkinson record: इंग्लैंड के गेंदबाज गस एटकिंसन ने इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (New Zealand vs England, 3rd Test) में गस एटकिंसन ने अबतक दो विकेट चटकाए. दो विकेट लेने के दौरान गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसने विश्व क्रिकेट में हलचल मचा दी है. Gus Atkinson टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास के दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिनके नाम अपने करियर के डेब्यू साल में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो. उनसे पहले ऐसा कारनामा ऑस्ट्रेलिया के टेरी एल्डरमैन ने साल 1981 में किया था, जब उन्होंने अपने करियर के पहले साल में कुल 54 टेस्ट विकेट लेने में सफल रहे थे.

 बता दें कि इंग्लैंड के एटकिंसन ने इस साल 11 टेस्ट मैच खेलकर इस खास कारनामें को पूरा करने में सफल रहे थे. एटकिंसन ने अपने टेस्ट करियर में डेब्यू 10 जुलाई 2024 को वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में  टेस्ट खेलकर किया था. 

करियर के पहले कैलेंडर साल में किसने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट  (Most Wicket in Debut Calendar Year)

अपने करियर के पहले कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में एटकिंसन दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले नंबर पर टेरी एल्डरमैन हैं. वहीं, इस मामले में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस हैं जिन्होंने करियर के पहले कैलेंडर साल में 49 विकेट लिए थे.

जसप्रीत बुमराह ने 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और साल 2018 में 48 विकेट अपने नाम किए थे. इंग्लैंड के शोएब बशीर ने अपने डेब्यू साल में 47 विकेट चटकाए थे. 

Advertisement

इसके अलावा टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में ये खबर लिखे जाने तक 76.5 ओवर में 261 रन 7 विकेट पर बना लिए थे. कप्तान टॉम लैथम ने 135 गेंद पर 63 रन की पारी खेली है तो वहीं, केन विलियमसन 44 रन बनाकर आउट हुए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: 6 महीने पहले गठबंधन करने वाले कांग्रेस और आप में क्यों छिड़ी जंग | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article