Image credit- grace.hayden Instgram

मिलिए मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन से, पेशे से है स्पोर्ट्स एंकर

Image credit- grace.hayden Instgram

ग्रेस हेडन

दिग्गज पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन को विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक ओपनर माना जाता है. करियर में हेडन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. 

Image credit- grace.hayden Instgram

ग्रेस हेडन

आमतौर पर देखा गया है कि क्रिकेटर के बेटे या फिर बेटी क्रिकेटर के तौर पर ही अपना करियर चुनते हैं लेकिन मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस ने अलग प्रोफेशन चुना.

Image credit- grace.hayden Instgram

ग्रेस हेडन

मैथ्यू हेडन  की बेटी ग्रेस हेडन ने बतौर स्पोर्ट्स एंकर अपना प्रोफेशन चुना है. ग्रैस हेडन पेशे से स्पोर्ट्स एंकर हैं और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दौरान स्पोर्ट्स एंकर के तौर पर काम कर रही हैं. 

Image credit- grace.hayden Instgram

ग्रेस हेडन

ग्रेस हेडन बेहद खूबसूरत हैं और भारतीय फैन्स भी अब उनपर फिदा हो गए हैं. ग्रेस ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी भारत में आकर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर के रूप में काम किया था.

Image credit- grace.hayden Instgram

ग्रेस हेडन

ग्रेस स्पोर्ट्स प्रेजेंटर के रूप में काफी पॉपुलर हो गई हैं. ग्रेस भी अब मयंती लैंगर और जैनब अब्बास जैसी पॉपुलैरिटी हासिल करने में सफल हो गईं हैं. 

Image credit- grace.hayden Instgram

ग्रेस हेडन

ग्रेस हेडन को क्रिकेट की दुनिया से लगाव है और अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर क्रिकेट को लेकर बातें भी करती नजर आती रहती है. 

ग्रेस हेडन

ग्रेस हेडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और कई सारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

Image credit- grace.hayden Instgram
Image credit- grace.hayden Instgram

ग्रेस हेडन

पिता हेडन के साथ भी ग्रेस कमेंट्री करती हुईं नजर आती हैं. 

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें