सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू आउट!! गुजरात का रिव्यु हुआ सफ़ल!!! हैट्रिक बाउंड्री खाने के बाद शमी ने की वापसी!! राहुल त्रिपाठी 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोहम्मद शमी के हाथ लगी दूसरी विकेट|

4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! हैट्रिक बाउंड्री यहाँ पर राहुल लगाते हुए!!! आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल तेज़ी के साथ सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

4.4 ओवर (4 रन) चौका! एक और बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए शमी पर काउंटर अटैक किया| इस बार भी कवर्स बाउंड्री की ओर शॉट खेला और चौका बटोर लिया|

4.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! राहुल ने लगाया अपनी टीम के लिए पहला सिक्स!! आगे आकर लेंथ गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से शॉट लगा दिया| गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई साधा स्टैंड्स में और मिला छक्का|

4.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद जहाँ बल्लेबाज़ चारो खाने चित हो गए थे|

3.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

3.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

3.4 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को शॉर्ट स्क्वायर लेग की तरफ पुल लगाया और गैप से सिंगल बटोर लिया|

3.3 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! गुजरात के हाथ से एक बड़ा मौका निकलता हुआ!! राहुल त्रिपाठी को शून्य के स्कोर पर मिला जीवनदान| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर हवा में खेला| राशिद खान ने अपने बाँए ओर डाईव लगाया लेकिन गेंद उनके हाथ को लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बाल बाल बचे राहुल यहाँ पर| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन भी ले लिया|

3.2 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन खिची हुई लाइन से चकमा खा गए| कोई रन नहीं|

3.1 ओवर (1 रन) तेज़ गति से डाली गई छोटी गेंद जिसे स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक ही रन मिलेगा|

2.6 ओवर (0 रन) सटीक टप्पे पर डाली गई गेंद राहुल के लिए जिसे उन्होंने लाइन में आकर डिफेंड करना सही समझा| एक सफल ओवर की हुई समाप्ति जहाँ से केन का एक बड़ा विकेट आया| कोई रन नहीं| 26/1 हैदराबाद|

राहुल त्रिपाठी अगले बल्लेबाज़..

2.5 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! हैदराबाद को लगा पहला झटका!! मोहम्मद शमी ने केन को पांचवीं दफ़ा अपना शिखर बनाया| केन विलियमसन 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट से कवर्स की तरफ ड्राइव करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई, बल्ले और पैड्स के बीच से होती हुई सीधा मिडिल स्टंप्स को जा लगी| गति और स्विंग से चकमा खा गए केन यहाँ पर| बोल्ड होने के बाद बल्लेबाज़ बस पिच को ही देखते रह गए| 26/1 हैदराबाद|

2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

2.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की तरफ गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! केन के बल्ले से निकलती हुई पहली बाउंड्री!!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

2.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

1.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

1.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

1.4 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई डीप पॉइंट बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|

1.3 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

1.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

0.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकार| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए केन| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी बॉल| गेंदबाज़ ने अपील किया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं|

0.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

0.5 ओवर (5 रन) वाइड!! एक बार फिर से 5 अतिरिक्त रन शमी की गेंदबाज़ी पर आता हुआ!! बाई के रूप में चौका मिल गया| एक बार फिर से लेग स्टंप के काफी बाहर गेंद को डाल बैठे गेंदबाज़| कीपर के बाँए तरफ से फाइन लेग बाउंड्री लाइन के बाहर गई बॉल चार रनों के लिए|

0.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! एक और आउट स्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ चकमा खा गए| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| गेंद बल्ले को मिस करती हुई कीपर के हाथ में गई| रन नहीं आया|

0.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

0.2 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के बाँए तरफ से सीधा फाइन लेग बाउंड्री लाइन के बाहर निकल गई|

0.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ गुजरात की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन के कन्धों पर होगा| वहीँ गुजरात के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार...

(playing 11 ) गुजरात (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी

(playing 11 ) हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) - अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को येन्सन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन 

केन विलियमसन ने टॉस हारने के बाद कहा कि हमने अबतक चेज़ करते हुए अच्छा किया लेकिन अब हमें एक नए प्लान के साथ यहाँ पहले बल्लेबाज़ी करना होगा और बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा| वाशिंगटन सुंदर आये हैं सूचित की जगह| वाशी वापसी करने को बेकरार हैं| उमरान शानदार गेंदबाज़ हैं और उनको गेंदबाजी करते देख मज़ा आता है|   

टॉस जीतकर बात करने आए गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे पंड्या ने कहा कि आज जिस पिच पर मैच होने जा रहा है वो ताज़ी है और हम वहां पहले गेंदबाज़ी करते हुए सामने वाली टीम को कम स्कोर पर रोकना चाहते हैं| जाते-जाते हार्दिक ने टीम के बारे में बताया कि हम सेम टीम के साथ मैदान पर उतर रहे हैं|

टॉस – गुजरात ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

हालाँकि इस सीज़न में जब पहली बार इन दोनों टीमों ने मुकाबला खेला था तो केन की सेना ने 8 विकटों से बाज़ी मार ली थी| हार्दिक उस हार का बदला लेने की हर मुमकिन कोशिश करते हुए नज़र आयेंगे| ऐसे में अब देखना होगा कि करामाती खान अपनी पुरानी टीम के सामने किस तरह का प्रदर्शन करते हैं| अब जो हो लेकिन ये तो पक्का है कि मैदान पर एक तरफ अगर स्पिन गेंदों का जादू चलेगा तो दूसरी तरफ से होगा रफ़्तार का वार| तो तैयार हो जाइए इस महा मैच का आनंद उठाने के लिए हमारे साथ| 

रिवर्स फिक्स्चर्स शुरू हो गया है| ऐसे में पॉइंट्स टेबल की टॉप तीन टीमों में अपनी जगह बनाए हुई दो टीमों के बीच आज का ये महामुकाबला होने जा रहा है| जी हाँ, लगातार 5 मैचों जीतकर आ रही हैदराबाद के सामने होगी जीत की हैट्रिक लगा चुकी गुजरात की पलटन| हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नंबर 40 में हमारे साथ जहाँ आमने-सामने होंगे हार्दिक और विलियमसन!! वहीँ राशिद और राहुल त्रिपाठी के बीच एक महायुद्ध देखने को भी मिलेगा!!! ये चारों अभी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं| दोनों कप्तानों के ऊपर होगी मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने की अहम ज़िम्मेदारी| पॉइंट्स टेबल में 10 अंक हासिल करने के बाद केन की नज़र 2 और पॉइंट्स पर होगी जबकि हार्दिक चाहेंगे कि मैच को अपने नाम करते हुए नंबर एक पर अपनी जगह बनाई जाए|

Featured Video Of The Day
UP News: कानपुर से मुंबई और गोधरा तक हंगामा | CM Yogi | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail