लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) धीमी गति की डाली हुई छोटी गेंद को हार्दिक ने लेग साइड की ओर पुल शॉट खेलकर सिंगल लिया| 10 ओवर के बाद 72/2 गुजरात|

9.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर हलके हाथों से खेलकर सिंगल लिया|

9.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

9.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

9.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी होती हुई!!! फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से 2 रन मिल गया|

9.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

8.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, मिला चार रन|

8.5 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

8.4 ओवर (1 रन) पंच किया ऑफ साइड की ओर जहाँ से एक रन हुआ|

8.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

8.2 ओवर (2 रन) मिडफील्ड बल्लेबाजों ने 2 रन बटोरा यहाँ पर!!! कवर्स की ओर गेंद को खेला, फील्डर के हाथ से निकालकर डीप कवर्स की ओर गई, 2 रन हो गया|

8.1 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

7.6 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

7.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स|

7.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

7.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

7.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

7.1 ओवर (1 रन) इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में एक रन डाले|

6.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पॉइंट की ओर हार्दिक ने बॉल को पुश किया, रन नहीं आ सका|

6.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

6.4 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया, रन नहीं आया|

6.3 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को पुश किया, एक रन आया|

6.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

6.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को हार्दिक ने सामने की ओर खेला, रन नहीं हुआ|

टाइम आउट का समय हुआ, यानी ढाई मिनट का ब्रेक हुआ है| इसी बीच पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 44/2 गुजरात, लक्ष्य से अभी भी 115 रन दूर| एक आक्रामक शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर टीम गुरात के बल्लेबाजों द्वारा लेकिन दो महत्वपूर्ण विकेट भी गंवाए गए| चमीरा ने इस पॉवरप्ले में अपनी टीम के लिए दो सफलताएं हासिल की और गुजरात के शेरों को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेले रखा है|

5.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा और कीपर की ओर थ्रो किया| गेंद बल्लेबाज़ के शरीर को लगकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई, रन नहीं मिला|

5.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|कवर्स की ओर गेंद को पुश किया, रन नहीं आ सका|

5.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

5.4 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

5.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

5.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहींपॉइंट की दिशा में एक बार फिर से कट सहित खेला, गैप नहीं मिल सका|

5.1 ओवर (0 रन) स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Iqra Hasan On Waqf Amendment Bill: इकरा हसन ने सुनाई वक्फ प्रॉपर्टीमें रहने वाली महिला की कहानी