IPL 2022 GT vs Delhi: गुजरात और दिल्ली का होगा आमना-सामना, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

IPL 2022 GT vs Delhi: आईपीएल 2022 के 10वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे,  (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune में आज शाम को होने वाला है

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
गुजरात और दिल्ली में कौन मारेगा बाजी

IPL 2022 GT vs Delhi: आईपीएल 2022 के 10वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे,  (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune में आज शाम को होने वाला है. दिल्ली और गुजरात की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीत चुकी है. ऐसे में दोनों टीमें आजके मैच में जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने अपने पहले मैच में लखनऊ को हराया था तो वहीं दिल्ली ने पिछले मैच में मुंबई को हराकर टूर्नामेंट में शानदार आदगाज किया था. अब पहली बार आईपीएल में दिल्ली और गुजरात का मुकाबला होने वाला है. IPL 2022: MI vs RR सुपरहिट मुकाबला, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

गुजरात और दिल्ली का रिकॉर्ड (MI vs RR head to head)
IPL में दोनों टीमों पहली पारी एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. फैन्स के बीच इस मैच को लेकर उत्सुकता काफी ज्यादा है. दरअसल हार्दिक और ऋषभ पंत की कप्तानी में किसकी कप्तानी ज्यादा असरदार होगी. यह देखने के लिए फैन्स काफी उत्सुक है. 

पिच रिपोर्ट
हाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे की पिच में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. यहां पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिलने की संभावना ज्यादा रहती है. ऐसे में आज शाम को जो भी टीम टॉस जीतेगी, पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.  7 बजे शाम को यह मैच खेला जाएगा, जिससे बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को मुश्किल हालात मिल सकते हैं. 

Advertisement

टाइमिंग
यह मैच शाम 7:30 से  खेला जाएगा, टॉस 7 बजे होगा. 

मैच का लाइव टेलीकास्ट
मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और ऑन लाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा

मैच में X फैक्टर
दिल्ली और गुजरात के बीच मैच में कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर नजर रहेगी जो मैच का पासा पलट सकते हैं. गुजरात के लिए यकीनन हार्दिक पंड्या एक्स फैक्टर हैं. दिल्ली के खिलाफ हार्दिक गेंदबाजी और बल्लेबाजी से धमाल मचाना चाहेंगे. पिछले कुछ समय में हार्दिक का बल्ला खामोश रहा है. ऐसे में आज कप्तान हार्दिक दिल्ली के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स को झमने का मौका देना चाहेंगे.  हार्दिक के अलावा  राहुल तेवतिया, राशिद खान और मैथ्यू वेड टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. राशिद खान की मिस्ट्री गेंदबाजी दिल्ली के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है. 

Advertisement

दिल्ली की बात करें तो पृथ्वी शॉ, टिम सेफर्ट और ऋषभ पंत दिल्ली की टीम के यकीनन एक्स फैक्टर हैं. रोवमैन पॉवेल ने अपने रंग दिखाने में सफल रहे तो गुजरात के लिए खासी मुसीबत सामने आ सकती है. अक्षर पटेल की फिरकी पर सबकी नजर रहेगी. IPL: रसेल के तूफान को देखकर SRK भी चौंके, बोले- 'कब से गेंद को इतनी ऊंची उड़ान..'

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स संभावित इलेवन
पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान

Advertisement

गुजरात टाइटंस संभावित  इलेवन
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन IPL: 'शाहरुख खान' का विकेट गिरा तो उधर सुहाना खान की खुशी का ठिकाना न रहा- Video

Gujarat Titans vs Delhi Capitals Tata IPL 2022 Match 10th Preview and update

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Mumbai का नया 'अंडरवर्ल्ड', 8 महीने में 1200 करोड़ पर डाका | Inside The Cyber Underworld