जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज (Zim Vs WI 2ND Test) के बीच दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie) ने कमाल की गेंदबाजी की और 7 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की. मोती की करिश्माई गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे की पहली पारी केवल 115 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 290 रन बना लिए थे. वेस्टइंडीज ने अबतक जिम्बाब्वे पर 175 रन की बढ़त बना ली है.
गुडाकेश मोती ने दोहराया इतिहास
गुडाकेश मोती ने 7 विकेट हॉल करके एक कमाल का कारनामा कर दिखाया है. ऐसा 73 साल के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट में हुआ है जब किसी बाएं हाथ के स्पिनर ने टेस्ट मैच की एक पारी में 7 विकेट लेने का कमाल किया है. इससे पहले आखिरी बार वेस्टइंडीज की ओर से किसी बाएं हाथ के स्पिनर ने 7 विकेट लेने कारनामा अल्फ वैलेंटाइन (Alfred Louis Valentine) ने साल 1950 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट मैच के दौरान किया था. वैलेंटाइन ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 8 विकेट लिए थे.
पहला टेस्ट मैच रहा था ड्रा
वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था. पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज तगेनरायन चंद्रपॉल ने दोहरा शतक लगाने का कमाल किया था.
--- ये भी पढ़ें ---
* "इंडियन वीमेन प्लेयर्स हुयीं करोड़पतिं, तो फैंस ने फनी मीम्स से बयां की पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मनोदशा
* Viral Video: जब RCB ने स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ में खरीदा, तो खुशी पहुंची सातवें आसमान पर, ऐसे मना भरपूर जश्न
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi