8 months ago

GT vs SRH, IPL 2024: अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (25 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद डेविड मिलर की 44 रन की आक्रामक पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से शिकस्त दी. मोहित शर्मा ने डैथ ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया जबकि अफगानिस्तान के स्पिनरों राशिद खान और नूर अहमद ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी की जिसके दम पर गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 162 रन पर रोक दिया. टाइटंस ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 168 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.

मिलर ने मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद 27 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये. उन्होंने बी साई सुदर्शन (36 गेंद में 45 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी और फिर विजय शंकर (11 गेंद में नाबाद 14 रन) के साथ 18 गेंद में 30 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया. सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (13 गेंद में 25 रन) और शुभमन गिल (28 गेंद में 36 रन) ने भी बल्ले से उपयोगी योगदान दिया. सनराइजर्स के लिए पैट कमिंस, मयंक मार्कंडेय और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट लिये. गुजरात ने पारी के 16वें ओवर में मैच का रुख पलट दिया. मार्कंडेय के इस ओवर में 26 रन बने जिसमें मिलर ने एक छक्का और दो चौके लगाये. इस ओवर में सुदर्शन ने भी एक छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में कप्तान कमिंस की गेंद पर अभिषेक को कैच दे बैठे. इसका मिलर की बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने अंतिम ओवर में उनादकट की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. (SCORECARD)

IPL 2024 12th Match Between Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad, straight from (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad)

Mar 31, 2024 18:54 (IST)

GT vs SRH LIVE Score:

GT vs SRH LIVE Score:
गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, सीजन की दूसरी जीत दर्ज की...गुजरात के लिए डेविड मिलर ने नाबाद 44 रनों की पारी खेली...गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 1 रनों की जरुरत थी और मिलर ने ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई...

Mar 31, 2024 18:49 (IST)

IPL 2024 LIVE Updates:

IPL 2024 LIVE Updates:
18.0 ओवर: गुजरात को आखिरी दो ओवर में 7 रनों की जरुरत...विजय शंकर ने उनादकट के आखिरी ओवर में 9 रन बटोरे हैं...गुजरात सीजन की दूसरी जीत की ओर बढ़ती हुई...

गुजरात टाइटंस 156/3. Vijay Shankar 10(8) David Miller 36(23)

Mar 31, 2024 18:48 (IST)

GT vs SRH LIVE Score:

GT vs SRH LIVE Score:

17.2 ओवर: विजय शंकर ने का शानदार शॉट...उन्होंने जयदेव उनादकट की शुरुआती दोनों गेंदों में दो चौके जड़े हैं...गुजरात टाइटंस जीत की ओर...


गुजरात 155/3

Mar 31, 2024 18:46 (IST)

17.0 ओवर: गुजरात टाइटंस को 18 गेंदों में 16 रन चाहिए...पैट कमिंस ने अपने इस ओवर की पहली गेंद पर साई सुदर्शन का शिकार किया....लेकिन इसके बाद डेविड मिलर ने काउंटर अटैक किया...इस ओवर में 9 रन आए हैं...

गुजरात टाइटंस 147/3. David Miller 36(23) Vijay Shankar 1(2)

Mar 31, 2024 18:43 (IST)

GT vs SRH LIVE Score:

GT vs SRH LIVE Score:

16.1 ओवर: पैट कमिंस ने अटैक पर आते ही साई सुदर्शन को अपना शिकार बनाया...अभिषेक शर्मा ने शानदार कैच पकड़ा...क्या मैच में अब भी रोमांच बाकी है...साई सुदर्शन ने पुल शॉट खेला...डीप मिड विकेट पर लपके गए...इसके साथ ही साई सुदर्शन और डेविड मिलर की 64 रनों की साझेदारी टूटी...साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में चार चौके और एक छक्के के दम पर 45 रन बनाए...


गुजरात टाइटंस 138/3

Mar 31, 2024 18:39 (IST)

GT vs SRH LIVE Score:

GT vs SRH LIVE Score:
पैट कमिंस ने अहम मौके पर मयंक मारकंडे को ओवर थमाया...यह मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है...बीते कुछ ओवरों में दो दवाब बना था...वो इस ओवर में रिलीज हुआ...पहले डेविड मिलर और उसके बाद साई सुदर्शन ने मयंक मारकंडे पर अटैक किया...इस ओवर से 18 रन आए हैं...गुजरात को 25 गेंदों में 25 रनों की जरुरत...

गुजरात टाइटंस 138/2. David Miller 28(20) Sai Sudharsan 45(35)

Advertisement
Mar 31, 2024 18:36 (IST)

IPL 2024 LIVE Updates:

IPL 2024 LIVE Updates:
15.0 ओवर: भुवनेश्वर कुमार का एक और शानदार ओवर...इस ओवर से सिर्फ छह रन आए हैं...गुजरात के बल्लेबाजों को गियर बदलने की जरुरत है...भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 27 रन दिए हैं...उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली है...गुजरात को 30 गेंदों में 49 रनों की जरुरत

गुजरात टाइटंस  114/2 David Miller 13(16) Sai Sudharsan 38(33)

Mar 31, 2024 18:31 (IST)

GT vs SRH LIVE Score:

GT vs SRH LIVE Score:
13.0 ओवर: पैट कमिंस के इस ओवर में सिर्फ 8 रन आए हैं....गुजरात के लिए जरुरी रन रेट 9.29 का हो गया है...गुजरात 7.54 की स्ट्राइक रेट से रन बना रही है...क्रीज पर अभी साई सुदर्शन और डेविड मिलर की जोड़ी मौजूद है...अगर इन दोनों से अब अटैक शुरू नहीं किया तो उन पर और दवाब बढ़ता जाएगा...हैदराबाद के गेंदबाज टीम के लिए जीत की राह बनाते हुए....गुजरात को 42 गेंदों में 45 रनों की जरुरत...

Advertisement
Mar 31, 2024 18:21 (IST)

IPL 2024 LIVE Updates:

IPL 2024 LIVE Updates:

12.0 ओवर: गुजरात टाइटंस को 48 गेंदों में 73 रनों की जरुरत है...गुजरात टाइटंस पर दवाब बढ़ रहा है...हैदराबाद की मैच में अच्छी वापसी...बीते कुछ ओवरों में रनों की गति पर लगाम लगी है...बीते पांच ओवरों में सिर्फ 30 रन आए हैं...गुजरात को 9 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रनों की जरुरत...


गुजरात टाइटंस 90/2. Sai Sudharsan 24(24) David Miller 5(7)

Mar 31, 2024 18:07 (IST)

गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका...मयंक मार्कंडे ने आते ही शुभमन गिल का शिकार किया...अब्दुल समद ने सेट बल्लेबाज का कैच लपका...शुभमन गिल ने 28 गेंदों में दो चौके और एक छक्के के दम पर 36 रनों की पारी खेली...

9.1 ओवर: गुजरात टाइटंस  74/2

Advertisement
Mar 31, 2024 18:03 (IST)

GT vs SRH LIVE Score:

GT vs SRH LIVE Score:
9.0 ओवर: साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच 38 रनों की साझेदारी हुई है...बीते पांच ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 38 रन आए हैं...शुभमन गिल धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं...दोनों बल्लेबाज संभल कर खेल रहे हैं...गुजरात 8 की स्ट्राइक रेट से रन बना रही है और उसे 8 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने की जरुरत है...

गुजरात टाइटंस 71/1

Mar 31, 2024 17:52 (IST)

GT vs SRH LIVE Score:

GT vs SRH LIVE Score:
पहला पावरप्ले पूरा हुआ...गुजरात टाइटंस ने एक विकेट के नुकसान पर बनाए 52 रन...क्रीज पर अभी शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी मौजूद है...साई सुदर्शन को मोहित शर्मा की जगह लाया गया है...गुजरात टाइटंस को 84 गेंदों में 111 रनों की जरुरत...

6.0 ओवर: गुजरात टाइटंस 52/1. Sai Sudharsan 9(8) Shubman Gill 18(15)

Advertisement
Mar 31, 2024 17:47 (IST)

LIVE Score:

LIVE Score:
4.1 ओवर: शाहबाज अहमद एक बार फिर अटैक पर आए और उन्होंने साहा को अपना शिकार बनाया...रिद्धिमान साहा ने 13 गेंदों में एक चौके और दो छक्के के दम पर पर 25 रनों की पारी खेली...पैट कमिंस ने आसान का कैच लपका...

गुजरात टाइटंस 36/1

Mar 31, 2024 17:41 (IST)

IPL 2024 LIVE Updates:

IPL 2024 LIVE Updates:
3.0 ओवर: गुजरात टाइटंस की सधी हुई शुरुआत...रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल की जोड़ी ने कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई है...दोनों आराम से स्कोर कर रहे हैं...

गुजरात टाइटंस 25/0 Wriddhiman Saha 16(8) Shubman Gill 9(10)

Mar 31, 2024 17:32 (IST)

गुजरात टाइटंस ने शुरू किया 163 रनों के लक्ष्य का पीछा

Mar 31, 2024 17:10 (IST)

IPL 2024 LIVE Updates:

IPL 2024 LIVE Updates:

सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए दिया 163 रनों का लक्ष्य...आखिरी गेंद पर अब्दुल समद रन आउट हुए...मोहित शर्मा का शानदार ओवर...इस ओवर से सिर्फ तीन रन आए और हैदराबाद ने तीन विकेट गंवाए...हैदराबाद के लिए अब्दुल समद ने 29 रनों की पार खेली, जबकि मोहित शर्मा ने तीन विकेट हासिल किए...


20.0 ओवर: हैदराबाद 162/8

Mar 31, 2024 17:10 (IST)

IPL 2024 LIVE Updates:

IPL 2024 LIVE Updates:
19.3 ओवर: मोहित शर्मा को लगातार दो गेंदों में दो विकेट...एक बार फिर स्लो गेंद पर मोहित शर्मा को विकेट मिला...शॉट बॉल थी..सुंदर ने डीप मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट खेला...राशिद खान ने पकड़ा वाशिंगटन सुंदर का कैच...हैदराबाद को सातवां झटका...

सनराइजर्स हैदराबाद 159/7

Mar 31, 2024 17:08 (IST)

GT vs SRH LIVE Score:

GT vs SRH LIVE Score:
19.2 ओवर: मोहित शर्मा ने शाहबाद अहमद को राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट करवाया...शाहबाज अहमद ने 20 गेंदों में 22 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया..एक बार फिर स्लोओर गेंद पर मोहित शर्मा ने विकेट हासिल किया..

हैदराबाद 159/6

Mar 31, 2024 17:06 (IST)

IPL 2024 LIVE Updates:

IPL 2024 LIVE Updates:
19.0 ओवर: हैदराबाद ने 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है...हैदराबाद 160 के स्कोर से सिर्फ एक रन दूर है...हैदराबाद के पास 6 गेंदें बची हैं...टीम अभी भी 175 के स्कोर पर पहुंच सकती है...

हैदराबाद 159/5. Shahbaz Ahmed 2(18) Abdul Samad 28(13)

Mar 31, 2024 16:58 (IST)

Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad LIVE Score:

Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad LIVE Score:
18.0 ओवर: हैदराबाद के नजरिए से बड़ा ओवर...अब्दुल समद ने मोहित शर्मा के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा...इस ओवर से आए 11 रन...आखिरी की 12 गेंदें बची है...हैरदाराद कितने रन और जोड़ती है, देखना दिलचस्प होगा...

सनराइजर्स हैदराबाद 147/5. Abdul Samad 23(10) Shahbaz Ahmed 15(15)

Mar 31, 2024 16:52 (IST)

IPL 2024 LIVE Updates:

IPL 2024 LIVE Updates:

17.0 ओवर: आखिरी के तीन ओवर बचे हैं...क्रीज पर अभी शाहबाज अहमद और अब्दुल समद की जोड़ी मौजूद है...हैदराबाद को बड़े स्कोर तक पहुंचने के लिए जरुरी है कि यह दोनों कुछ बड़े शॉट खेले...हैदराबाद क्या 160 का स्कोर पार कर पाएगी...यह देखना दिलचस्प होगा...बीते पांच ओवरों में हैदराबाद ने दो विकेट गंवाए और 47 रन जोड़े हैं...

सनराइजर्स हैदराबाद 137/5 Abdul Samad 15(6) Shahbaz Ahmed 13(13)

Mar 31, 2024 16:42 (IST)

GT vs SRH LIVE Score:

GT vs SRH LIVE Score:
14.4 ओवर: हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था और आज टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है...हैदराबाद ने 114 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है..अपना तीसरा ओवर फेंकने आए उमेश यादव ने एडन मार्करम को राशिद खान के हाथों कैच आउट करवाया है...मार्करम ने 19 गेंदों में 17 रन बनाए...

हैदराबाद 114/5

Mar 31, 2024 16:35 (IST)

GT vs SRH LIVE Score:

GT vs SRH LIVE Score:
13.4 ओवर: स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के बाद राशिद खान आए और उन्होंने अपने इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर हैदराबाद को चौथा झटका दिया...राशिद खान ने खतरनाक दिख रहे हेनरिक क्लासेन को अपना शिकार बनाया है...हेनरिक क्लासेन ने 13 गेंदों में एक चौके और दो छक्के के दम पर 24 रन बनाए...

सनराइजर्स हैदराबाद 108/4

Mar 31, 2024 16:30 (IST)

IPL 2024 LIVE Updates:

IPL 2024 LIVE Updates:
हेनरिक क्लासेन और एडन मार्करम की जोड़ी मौजूद है...आज इन दोनों बल्लेबाजों के ऊपर जिम्मेदारी है...नूर अहमद के आखिरी ओवर में क्लासेन ने दो छक्के लगाए हैं...हैदराबाद को बड़ा स्कोर करना है तो इन दोनों का चलना जरुरी है...नूर अहमद के चार ओवर का कोटा पूरा हुआ...आज गुजरात के गेंदबाज बहुत सी स्लोअर फेंक रहे हैं...

13.0 ओवर: 104/3. Heinrich Klaasen 21(10) Aiden Markram 16(17)

Mar 31, 2024 16:21 (IST)

IPL 2024 LIVE Updates:

IPL 2024 LIVE Updates:
9.6 ओवर: अभिषेक शर्मा आउट...स्लोअर गेंद ने अपना काम किया...गुजरात टाइटंस को एक और सफलता...अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाए...मोहित शर्मा को पहली सफलता...

हैदराबाद 74/3. Abhishek Sharma 29(20) Aiden Markram 7(9)

Mar 31, 2024 16:06 (IST)

GT vs SRH LIVE:

GT vs SRH LIVE:

6.4 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका...नूर अहमद ने ट्रेविस हेड को बोल्ड किया...ट्रेविस हेड स्लॉग स्वीप खेलने गए, लेकिन मिस कर गए...गेंद विकेट पर जाकर लगी...ट्रेविस हेड ने 14 गेंदों में 19 रन बनाए..अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए..


हैदराबाद 58/2

Mar 31, 2024 16:00 (IST)

GT vs SRH LIVE:

GT vs SRH LIVE:

पहला पारवप्ले पूरा हुआ...अभिषेक शर्मा क्रीज पर आने के बाद से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं...दूसरे छोर पर ट्रेविस हेड हैं...वो भी तेजी से रन बटोरे रहे हैं...क्या एक बार फिर आज इन दोनों का बल्लेबाजों का तूफान देखने को मिलेगा...


6.0 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 56/1. Travis Head 18(12) Abhishek Sharma 19(7)

Mar 31, 2024 15:52 (IST)

Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad LIVE Score:

Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad LIVE Score:
4.2 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका...उमरजई ने मयंक अग्रवाल को शिकार बनाया..दर्शन नालकंडे ने ने डीप बैकवर्ड स्कवेय लेग की दिशा में शानदार कैच लपका...मयंक अग्रवाल ने 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाए...

सनराइजर्स हैदराबाद 34/1

Mar 31, 2024 15:06 (IST)

GT vs SRH LIVE: गुजरात प्लेइंग इलेवन

GT vs SRH LIVE: गुजरात प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे

Mar 31, 2024 15:05 (IST)

GT vs SRH LIVE: हैदराबाद प्लेइंग इलेवन

GT vs SRH LIVE: हैदराबाद प्लेइंग इलेवन

हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट

Mar 31, 2024 15:03 (IST)

IPL 2024 Live: गुजरात के खिलाफ हैदराबाद ने जीता टॉस

IPL 2024 Live: गुजरात के खिलाफ हैदराबाद ने जीता टॉस
गुजरात टाइटंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 

Mar 31, 2024 14:26 (IST)

GT vs SRH LIVE: जानें किसमें कितना है दम

GT vs SRH LIVE: जानें किसमें कितना है दम

Mar 31, 2024 14:07 (IST)

IPL Gujarat v Hyderabad Match Prediction

IPL Gujarat v Hyderabad Match Prediction

मैच प्रेडिक्शन (IPL Gujarat v Hyderabad Prediction)


गुजरात की टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं लेकिन हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस हैं जो विश्व विजेता है, गिल गुजरात के नए कप्तान हैं. ऐसे में दवाब शुभमन गिल पर होगा. वैसे, 3 मैच में गुजरात की टीम 2 बार हैदराबाद की टीम जीतने में सफल रही है लेकिन विश्व विजेता कप्तान हैदराबाद के साथ है. ऐसे में 60 फीसदी जीत का प्रतिशत हैदराबाद के साथ बैठ रहा है तो वहीं 40 फीसदी जीत का प्रतिशत गुजरात के साथ बैठ रहा है. 

Mar 31, 2024 14:06 (IST)

GT vs SRH LIVE: जानें संभावित इलेवन

GT vs SRH LIVE: जानें संभावित इलेवन

गुजरात संभावित XI (Gujarat Titans  probable xi ipl 2024)

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन  

इम्पैक्ट प्लेयर - मोहित शर्मा


हैदराबाद संभावित XI (Sunrisers Hyderabad probable xi ipl 2024)


ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन/जयदेव उनादकट


इम्पैक्ट प्लेयर ट्रैविस हेड के लिए उमरान मलिक

Mar 31, 2024 14:06 (IST)

GT vs SRH LIVE: किस टीम का पलड़ा है भारी, जानें सबकुछ

GT vs SRH LIVE: किस टीम का पलड़ा है भारी, जानें सबकुछ

IPL में गुजरात बनाम  दिल्ली (Gujarat Titans vs Sunrisers HyderabadHead to Head in IPL: Records, Stats, Results)


आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 3 मैच हुए हैं जिसमें 2 मैचों में गुजरात को जीत मिली है तो वहीं हैदराबाद की टीम एक मैच जीतने में सफल रही है. 



Mar 31, 2024 14:05 (IST)

GT vs SRH LIVE: गुजरात और हैदराबाद की टीम के बीच होगा अहम मुकाबला

GT vs SRH LIVE: गुजरात और हैदराबाद की टीम के बीच होगा अहम मुकाबला
गुजरात और हैदराबाद की टीम आज आमने -सामने होगी. दोनों टीम जीत की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. 

Featured Video Of The Day
Stubble Burning: पराली जलान में सबसे आगे कैसे पहुंचा Madhya Pradesh? आदिवासी किसानों ने बताया समाधान