Will Jacks: विल जैक्स ने तोड़ दिया गेल का दस साल पुराना बवाली रिकॉर्ड, कोई नहीं कर सका आज तक ऐसा

Will Jacks: विल जैक्स ने रविवार को जो शतक जड़ा, उसे करोड़ों फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे. राशिद खान तो नहीं ही भूलेंगे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Will Jack's special record: विल जैक्स के बवाली रिकॉर्ड को तोड़ पाना लगभग असंभव सी बात है
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में बल्लेबाजों ने बल्ले से मानो आग लगाई हुई है. शनिवार को जैक फ्रैजर मैक्गुर्क के चर्चे खत्म भी नहीं हुए थे कि रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में विल जैक्स (Will Jacks) के तूफानी शतक  ने गुजरात से देखते ही देखते मैच छीन लिया. आखिरी ओवरों में विल जैक्स (नाबाद 100 रन, 41 गेंद, 5 चौके, 10 छक्के) का मानो ऐसा तूफान आया कि हर कोई इसमें उड़ गया. गुजरात के फील्डरों की स्थिति ऐसी थी कि मानो किसी ने बमबारी कर दी हो. निश्चित तौर पर विल जैक्स की बैटिंग स्लॉग ओवरों में बॉलरों के लिए बमबारी से कम नहीं थी. इस तूफानी पारी से उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले एक ही बार करीब दस साल पहले क्रिस गेल ने किया था. 

इससे पहले क्रिस गेल ने मचाया था बवाल

विल जैक्स से पहले ऐसी बवाली बैटिंग यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल नेसाल 2013 में बेंगलुरु में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ की थी. जब बात अर्द्धशतक पूरा  करने के बाद अगले पचास रन की आती है, तो रविवार से पहले इसके बॉस क्रिस गेल थे. तब गेल ने पुणे के परखच्चे उड़ाते हुए अगले पचासे के लिए सिर्फ 13 गेंद खर्च की थीं, लेकिन रविवार को विल जैक्स ने इस वेरी-वेरी स्पेशल रिकॉर्ड पर अपना नाम लिख दिया. 

अब गेल पीछे, विल जैक्स आगे!

अब विल जैक्स ने तूफानी रिकॉर्ड को इस अंदाज में पीछे छोड़ा, जिसके विजुअल रह-रहकर फैंस के ज़हन में बहुत ही लंबे समय तक कौंधते रहेंगे. और नॉन-स्ट्राइकर विराट कोहली से बेहतर कोई दूसरा शख्स इस अंदाज की व्याख्या के लिए नहीं हो सकता. विल जैक्स ने अर्द्धशतक पूरा करने के बाद ठीक अगली दस गेंदों के भीतर अगला पचासा पूरा कर लिया. नतीजा यह रहा कि आरसीबी ने चार ओवर बाकी रहते दो सौ के आंकड़े को पार कर लिया. 


 

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Prashant Kishor का सियासी गणित, Bihar में बैठेगा फिट? | Sawaal India Ka