जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस का जो हाल हुआ है, उसके कारण अब साफ होते दिख रहे हैं. साफ है कि मुंबई के मैनेजमेंट ने शुरुआती मैचों में पेशेवर, सही और सख्त फैसले नहीं लिए, जिसका नतीजा उसे शुरुआती आठ मैचों में हार के रूप में देखना पड़ा. और कई फैसलों में एक फैसला यह भी रहा कि मुंबई ने सिर्फ एक या दो मैचों के बाद सिंगापुर के स्टार बल्लेबाज टिम डेविड को आगे के मैचों में बाहर बैठा दिया, जिन्होंने शुक्रवार को इंडियंस के मैनेजमेंट को अपनी बल्लेबाजी से पूरी तरह से गलत साबित किया. टिम डेविड ने सिर्फ 21 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों से नाबाद 44 रन बनाकर साबित किया कि अगर मुंबई उन्हें शुरुआत से ही लगातार इलेवन का हिस्सा बनाए रखती, तो उसका असर जरूर टीम के हित पर पड़ता.
यह भी पढ़ें: मलिक टी20 वर्ल्डकप में चाहिए, अब पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज ने कही अपने मन की बात
शुक्रवार को भी गुजरात से पहल बैटिंग का न्योता पाने के बाद उम्दा ओपनिंग के बाद जब मुंबई का मिड्ल ऑर्डर फिस्स हो गया और इंडियंस तुलनात्मक रूप से खासे कम सकोर पर सिमटते दिखायी पड़ रहे थे, तभी लंबे कद क टिम डेविड ने अपने प्रचंड प्रहारों से दिखाया कि क्यों उन्हें इस फौरमेट में दुनिया में एक मैच विजेता बल्लेबाज के रूप में देखा जाता है. पहली पाली में बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद टिम सोशल मीडिया पर देखते ही देखते छा गए. और इन प्रशंसकों ने मुंबई को ताने सुनाते हुए टिम डेविड का जमकर समर्थन किया
रचनात्मक कलाकार भी मीम्स के साथ बाहर आ गए हैं
जमकर तारीफ मिल रही है टिम डेविड को
यह भी पढ़ें: राशिद की गुगली से सस्ते में शिकार हुए पोलार्ड, तो सोशल मीडिया ने बनाया जमकर मजाक
इस वचन में सत्यता बहुत और बहुत ही ज्यादा है
अब पछताए होत क्या...
एक आम फैंस को भी आसानी से सब समझ में आ रहा है
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe