GT vs LSG: निकोलस पूरन ने रचा इतिहास, कारनामा करने वाले 17 साल में पहले बल्लेबाज

Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants: वीरवार को निकोलस पूरन ने 27 गेंदों पर नाबाद 56 रन की पारी खेली

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
GT vs LSG: लखनऊ की टीम भले ही फिसड्डी हो, लेकिन निकोलस पूरन ने पूरे पैसे वसूल करा दिए हैं
नयी दिल्ली:

Nicholas pooran big record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जॉयंट्स भले ही फिसड्डी साबित हुई हो, लेकिन उसके लेफ्टी बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की है, कई रिकॉर्ड बनाए हैं. टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच पूरन के बल्ले को बिल्कुल भी जंग नहीं लगा है. इसी कड़ी में पूरन ने गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) के खिलाफ वीरवार को  27 गेंदों पर 4 छक्कों और 5 चौकों से 56 रन की पारी खेली, इसी के साथ ही इस लेफ्टी बल्लेबाज ने वह कारनामा कर डाला, जिसने उन्हें बाकियों को पछाड़ते हुए उन्हें नंबर एक पायदान पर पहुंचा दिया. 

यह भी पढ़ें:

'पंत-पूरन के चक्कर में...', LSG टीम हुई IPL से बाहर, कोच टॉम मूडी ने ऑक्शन रणनीति को लेकर दे दिया बड़ा बयान

कौन तोड़ेगा पूरन का यह रिकॉर्ड?

पूरन ने गुजरात के बालरों की धुनाई करते हुए 22 गेंदों पर अर्द्धशतकीय पारी खेली. और यह इस साल पांचवां मौका था, जब उन्होंने 25 या इससे कम गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा. इसी के साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में 25 या इससे कम गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले पूरन  इस मामले में ट्रेविस हेड (2024) और रजत  पाटीदार (2024) की बराबरी पर थे. इन दोनों ने चार-चार बार ऐसा किया था, लेकिन अब जो पूरन ने कर दिखाया है, उससे पार पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत ही बड़ा चैलेंज रहेगा. वैसे यह भी न भूलें कि पूरन को इस सीजन में अभी एक मैच और खेलना बाकी है.

Advertisement

अभी तक 7 नंबरी!

निकोलस पूरन इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सातवें नंबर पर हैं. इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चयन के प्रबल दावेदार साई सुदर्शन 638 रन बनाकर टॉप पर चल रहे हैं, तो निकोलस पूरन ने गुजरात के खिलाफ मैच तक इतनी ही पारियों में 511 रन बना चुके हैं. अब जब एक मैच बाकी है, तो उम्मीद की जा सकती है कि कुछ बल्लेबाजों को वह अभी भी पछाड़ सकते हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: 27 नक्सलियों के खात्मे के बाद जवानों ने नाचकर मनाया जश्न | Narayanpur
Topics mentioned in this article