जारी आईपीएल (IPL 2024) ने टीम इंडिया को भविष्य के कई सितारे दे दिए हैं. इनमें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और साई. सुदर्सन (Sai Sudharsan) सहित कई खिलाड़ी हैं. इन दोनों ही लेफ्टी बल्लेबाजों ने बहुत ही गजब का प्रदर्शन किया है. इन दिनों टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड के तूफानी अंदाजों की बहुत ही ज्यादा चर्चा है, लेकिन अभी तक मानो साई सुदर्शन चेन्नई के लिए मानो ट्रैविस हेड बन गए हैं. शुक्रवार को सुदर्शन ने 51 गेंदों पर 5 चौकों और 7 छक्कों से आतिशी 103 रन बनाए. और कप्तान धोनी स्टंप के पीछे से दर्शक बनकर उनकी बल्लेबाजी का बस लुत्फ उठाते रहे.
चेन्नई के लिए बने ट्रेविस हेड!
फैंस तो ऐसी ही बातें कर रहे हैं. और करें भी आखिर क्यों न! जब आंकड़े ऐसे होंगे, तो ऐसे कमेंट तो मिलेंगे ही मिलेंगे. जारी सीजन में साई ने चेन्नई के खिलाफ 64.5 के औसत से 250 रन बना डाले हैं. और यहां हैरानी भरा है उनका स्ट्राइक-रेट 176.7 का. जाहिर है कि फैंस तो मुरीद होंगे ही होंगे. इसमें उनका एक शतक और एक अर्द्धशतक भी है.
कहीं चेन्नई का ही हिस्सा न बन जाएं सुदर्शन!
साई सुदर्शन घरेलू रणजी ट्रॉफी तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. और जिस तरह उन्होंने इस साल चेन्नई सुपर किंग्स पर मार लगाई है, उससे चेन्नई का एक बड़ा वर्ग चाहता है कि यह लेफ्टी बल्लेबाज अगले सीजन में उनकी टीम के लिए खेलता दिखाई पड़े. और जैसी प्रचंड मार इस सीजन में लगाई है, तो निश्चित तौर पर चेन्नई के प्रबंधन के ज़हन में उनकी तस्वीर चिपक गई होगी.