एलन मस्क ने बताया है कि उनकी पार्टनर शिवॉन जिलिस आधी भारतीय मूल की हैं और कनाडा में पली-बढ़ी हैं शिवॉन एलन मस्क न्यूरालिंक कंपनी में ऑपरेशन और स्पेशल प्रोजेक्ट की डॉयरेक्टर हैं मस्क और शिवॉन के चार बच्चे हैं. एक बेटे का मिडिल नाम भारतीय खगोलशास्त्री सुब्रमण्यम चंद्रशेखर पर रखा गया