GT vs CSK: चेन्नई ने जाते-जाते कर दिया 'खेला', गुजरात की हार से बदला टॉप-2 का पूरा गणित, ऐसा है समीकरण

IPL 2025 Top-2 Race After GT vs CSK Match: चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 83 रनों से रौंदकर टॉप-2 के गणित को पूरी तरह से बदल दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025 Top-2 Race: चेन्नई ने बदल दिया पूरा समीकरण

IPL 2025 Top-2 Equation: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के अपने आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हरा दिया. चेन्नई भले ही इस सीजन अंक तालिका में आखिरी स्थान पर फिनिश कर रही हो, लेकिन उसने जाते-जाते खेला कर दिया है और टॉप-2 के गणित को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. गुजरात टाइटंस अगर यह मुकाबला जीत जाती तो उसका टॉप-2 में फिनिश करना तय था, लेकिन उसकी हार के बाद से स्थिति बदल गई है. अब मंगलवरा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले से पहले तक क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैचों को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाएगी.

चेन्नई सुपर किंग्स ने बदला समीकरण

चेन्नई के खिलाफ मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के 14 मैचों में 9 जीत और पांच हार के बाद 18 अंक हैं. गुजरात का नेट रन रेट +0.602 का है. जबकि दूसरे स्थान पर पंजाब किंग्स है. पंजाब किंग्स के 13 मैचों में 8 जीत और चार हार के बाद 17 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.327 का है. तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जिसके 13 मैचों में 8 जीत और चार हार के बाद 17 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.255 का है, जबकि चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस है, जिसके 13 मैचों में 8 जीत और पांच हार के बाद 16 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.292 का है.

सोमवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाना है. अगर पंजाब किंग्स इस मैच को जीत जाती है तो वो टॉप पर पहुंच जाएगी. पंजाब के जीतने पर उसके 19 अंक होंगे. लेकिन मुंबई ने अगर यह मैच जीता तो उसके 18 अंक होंगे. मुंबई का नेट रन रेट गुजरात से काफी बेहतर है, ऐसे में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी. ऐसे में टॉप-2 में से एक टीम तो इस मैच से तय होगी.

Advertisement

लेकिन टॉप-2 की दूसरी टीम कौन सी होगी वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा. अगर बेंगलुरु इस मैच को जीत जाती है तो वह टॉप-2 में फिनिश करेगी और क्वालीफायर में उसका सामना मुंबई-पंजाब मैच की विजेता टीम से होगा. लेकिन अगर बेंगलुरु इस मैच में हारी तो उसका सीधा फायदा गुजरात को होगा और वो टॉप-2 में पहुंच जाएगी.

Advertisement

हालांकि, गुजरात और मुंबई तीसरे और चौथे स्थान पर भी रह सकते हैं और उनके बीच एलिमिनेट हो सकता है. अगर पंजाब ने मुंबई को और बेंगलुरु ने लखनऊ को हरा दिया तो ऐसे में पंजाब और बेंगलुरु के 19-19 अंक होंगे और दोनों टीमें टॉप-2 में फिनिश करेंगी. ऐसे में गुजरात तीसरे और मुंबई चौथे स्थान पर रह सकती  है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: GT vs CSK: गुजरात टाइटंस को रौंदने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स के माथे पर लगा 'कलंक', इतिहास में पहली बार हुआ

Advertisement

यह भी पढ़ें: केएल राहुल या शुभमन गिल नहीं बल्कि चेतेश्वर पुजारा ने इस खिलाड़ी को बताया टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

Featured Video Of The Day
⁠Indian Economy: विपक्ष के आरोप अगर सही हैं तो दुनिया में इकॉनमी का डंका कैसे? | Muqabla
Topics mentioned in this article