IND vs SA के बीच मुकाबले से पहले पूर्व दिग्गज अफ्रीकी कप्तान के बयान ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली

Graeme Smith on Team India WC 2023: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 नवंबर को खेला जायेगा मुकाबला उससे पहले भारत 2 नवंबर को श्रीलंका से भिड़ेगी

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
SA Former Captain Graeme Smith on Team India

Steve Smith on Team India WC 2023: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ हो रही है, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है. टीम इंडिया ने अब तक खेले गए अपने 6 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और फिर न्यूजीलैंड, भारत ने इन सभी टीमों को हराकर पॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में पहले पायदान पर काबिज है. भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA WC 2023) के बीच 5 नवंबर को खेला जायेगा मुकाबला. उससे पहले भारत 2 नवंबर को श्रीलंका (IND vs SL) से भिड़ेगी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि अनुभवी हरफनमौला हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Injury Update) के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम का संतुलन प्रभावित हुआ है लेकिन मौजूदा विश्व कप में टीम का ऐसा दबदबा है कि उसे अब तक किसी प्रतिद्वंद्वी से कड़ी टक्कर नहीं मिली है. भारतीय टीम लीग चरण में शानदार फॉर्म में है.

टीम इंडिया के प्रदर्शन पर ग्रीम स्मिथ 

स्मिथ (SA Former Captain Graeme Smith on Team India) ने सोमवार को यहां एक विशेष इंटरव्यू में ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘ भारत ने इतना प्रभावशाली प्रदर्शन किया है कि अभी तक टूर्नामेंट में उसे कड़ी टक्कर नहीं मिली है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम के 230 रन बनाने के बाद लगा कि वे मुश्किल में है लेकिन वह पिच बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं थी. उन्होंने अब तक पूरा दबदबा बनाया है.'' स्मिथ ने यह स्वीकार किया कि एक टीम के रूप में भारत पिछले कुछ वर्षों से घरेलू मैदान पर एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘ घरेलू मैदान पर भारत को हराना हमेशा कठिन होता है. वे अपनी परिस्थितियों में बहुत अच्छा खेलते हैं. आपके पास संतुलन है. तेज और स्पिन गेंदबाजी का शानदार मिश्रण है. आपने अपनी सभी खामियों को दूर किया है.''

Advertisement

स्मिथ ने हार्दिक को लेकर कहा

दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल कप्तान रहे स्मिथ ने कहा कि हार्दिक के चोटिल होने से भारतीय टीम का संतुलन थोड़ा गड़बड़ा गया है. उन्होंने कहा, ‘‘इस समय एक चिंता यह है कि हार्दिक पंड्या की चोट के कारण आप एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेल रहे हैं. इससे उन्होंने थोड़ा सा संतुलन खो दिया है जो हार्दिक टीम में लाते हैं.'' इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘किसी टीम के खिलाफ अगर आपने तीन-चार विकेट जल्दी गंवा दिये तो आप एक बल्लेबाज की कमी महसूस करोगे.'' स्मिथ ने कहा, ‘‘ भारतीय टीम और इंडियन प्रीमियर लीग को देखे तो आपके पास ऐसे खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है जो इन परिस्थितियों से निपटने का तरीका ढूंढ सकते हैं.''

Advertisement

भारतीय टीम के मैचों में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरे रहे हैं. स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम ने प्रशंसकों की उम्मीदों का दबाव हावी नहीं होने दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में खेलने का दबाव उन पर हावी नहीं हुआ है.'' उन्होंने कहा कि इस विश्व कप में भारत के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी इकाई है. स्मिथ कहा, ‘‘ भारत के पास दो शानदार स्पिनर के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे कमाल के तेज गेंदबाज है. ये काफी आक्रामक गेंदबाजी इकाई है और किसी भी परिस्थिति में विकेट निकालने की क्षमता रखती है.

Advertisement

PAK vs BAN WC 2023: बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भी पाकिस्तान सेमीफइनल के लिए इस 'खास' भरोसे रहेगा, ऐसा है समीकरण

Advertisement

Irfan Pathan: टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीती तो कौन से गाने पर 'डांस' करेंगे? इरफ़ान पठान के जवाब ने लूट ली महफ़िल

Featured Video Of The Day
'अजातशत्रु' Atal Bihari Vajpayee से Congress ने भी सीखा. 100वीं जयंती पर विशेष चर्चा | Hot Topic