मुंबई फैंस के लिए अच्छी खबर लेकिन विराधी टीमों को खतरा ! रोहित शर्मा ने कर रहे हैं इस खास शॉट की तैयारी, देखें VIDEO

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है.  टूर्नामेंट का पहला मैच गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और उप-विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रोहित शर्मा जमकर नेट्स में पसीना बहा रहे हैं
नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL) की  सबसे मजबूत टीमों में से एक मुंबई इडियंस (Mumbai Indians) अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. कप्तान रोहित  शर्मा (Rohit Sharma) नेट्स में आजकल जमकर पसीना बहा रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने इस बार मेगा ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर गेंदबाजों को शामिल कर लिया है लेकिन इस सीजन में वे इस टीम के लिए उपलब्ध नहीं  हैं ऐसे में तेज गेंदबाजी का भार जसप्रीत बुमराह के  कंधों पर ही होगा. 

यह पढ़ें- IPL 2022: पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने किया टीम को चुनने के आधार का खुलासा

वैसे तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टी20 में कोई तोड़ नहीं लेकिन वे भी अपने तरकश में और तीर शामिल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  अपनी प्रैक्टिस के दौरान हेलीकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस भी करते नजर आ रहे. मुंबई इंडियंस ने उनकी इस प्रैक्टिस का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है. 

Advertisement

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है.  टूर्नामेंट का पहला मैच गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और उप-विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है. मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा. इस आईपीएल के लिए मुंबई ने रोहित शर्मा के साथ जसप्रीत बुमराह किरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार के रूप में चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था.  नीलामी में उन्होंने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- "किसी दिन ये सहवाग मुझे मिल गया ना तो बहुत मारूंगा", शोएब अख्तर ने YOUTUBE चैनल पर कहा, देखिए VIDEO

Advertisement

मुंबई इंडियंस  (Mumbai Indians) की टीम की बात करें तो  - रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, देवाल्ड ब्रेविस, राहुल बुद्धि, ईशान किशन, आर्यन जुयाली,किरोन पोलार्ड, संजय यादव, डेनियल सैम्स, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, रितिक शुकेन, अर्जुन तेंदुलकर, फैबियन एलन, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, टाइमल मिल्स, रिले मेरिडिथ, मोहम्मद अरशद खान, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, बासिल थंपी. 

Advertisement

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Featured Video Of The Day
Imran Masood Speech: वक्फ बिल पर बात करते हुए इमरान मसूद काशी पर क्या बोले? | Waqf Amendment Bill