VIDEO: ग्लेन फिलिप्स ने हवा में करामात दिखाते हुए मोहम्मद रिजवान का पकड़ा सांस रोक देने वाला कैच, दुनिया हुई हैरान

Glenn Phillips Took An Amazing Catch Of Mohammad Rizwan: ग्लेन फिलिप्स ने कराची में जिस तरह से मोहम्मद रिजवान का कैच पकड़ा है. उसे देख पूरी दुनिया हैरान हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्लेन फिलिप्स ने मोहम्मद रिजवान का पकड़ा अद्भुत कैच

Glenn Phillips Took An Amazing Catch Of Mohammad Rizwan: ग्लेन फिलिप्स ने पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान का जिस तरीके से नेशनल बैंक स्टेडियम में कैच पकड़ा है. उसे देख हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. मैच के दौरान यह खूबसूरत नजारा न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के दौरान देखने को मिला. पारी का 10वां ओवर डाल रहे विलियम ओ रूर्के ने आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली थी. जहां रिजवान ने चौका लगाने के इरादे से कड़ा प्रहार किया. मगर पॉइंट पर क्षेत्ररक्षण कर रहे फिलिप्स ने उन्हें निराश कर दिया. 28 वर्षीय ऑलराउंडर ने आपनी बाईं तरफ छलांग लगाते हुए एक नामुमकिन कैच को मुमकिन बना दिया. जिसे देख वहां उपस्थित हर शख्स चकित हो गया. 

आउट होने से पूर्व रिजवान ने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 14 गेंदों का सामना किया. इस बीच 21.42 की स्ट्राइक की रेट से वह महज तीन रन ही बना पाए. टीम के लिए वह दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. रिजवान जिस दौरान आउट हुए ग्रीन टीम का स्कोर 10 ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 22 रन था. 

Advertisement

क्षेत्ररक्षण से पहले बल्लेबाजी में भी दिखा था ग्लेन फिलिप्स का जलवा 

क्षेत्ररक्षण से पहले बल्लेबाजी के दौरान भी ग्लेन फिलिप्स का जलवा देखने को मिला. उन्होंने अपनी टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 39 गेंदों का सामना किया. इस बीच 156.41 की स्ट्राइक रेट से वह 61 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और चार बेहतरीन छक्के निकले. 

Advertisement

नतीजा ये रहा कि फिलिप्स के निचके क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी के बदौलत कीवी टीम 300 के आंकड़े को पार करने में कामयाब रही. कराची में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 320/5 रन बनाने में कामयाब हुई है. विपक्षी टीम पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतने के लिए 321 रनों का लक्ष्य मिला है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें- विल यंग न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में हो गए अमर, 21 साल बाद ऐसा करने वाले बनें पहले बल्लेबाज 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Tel Aviv में तीन बसोें में बम धमाके, इजरायल ने कहा- ये आतंकी हमला | Netanyahu
Topics mentioned in this article