ग्लेन फिलिप्स ने मचाई खलबली, ठोका तूफानी शतक, T20 वर्ल्ड कप में बनाया रिकॉर्ड

Glenn Phillips T20 World Cup SL vs NZ:  ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने सिडनी में श्रीलंका के खिलाफ मैच में तूफानी शतक जमाकर धमाका कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Glenn Phillips T20 World Cup SL vs NZ:  ग्लेन फिलिप्स का तूफानी शतक

T20 World Cup SL vs NZ:  ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने सिडनी में श्रीलंका के खिलाफ मैच में तूफानी शतक जमाकर धमाका कर दिया. बता दें कि फिलिप्स टी-20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज तो वहीं दुनिया के 10वें  बल्लेबाज बन गए हैं. फिलिप्स का टी-20 इंटरनेशनल में यह दूसरा शतक है. श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच में फिलिप्स ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली. हालांकि मैच के दौरान फिलिप्स  का दो कैच श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने छोड़ा जिसका खामियाजा श्रीलंकन टीम को भुगतना पड़ा. फिलिप्स ने 61 गेंद पर शतक जमाने का कमाल कर धमाका कर दिया. 

बता दें कि ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) से पहले न्यूजीलैंड की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में शतक मैक्कुलम ने साल 2012 में जमाया था. बता दें कि सबसे पहले ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips)  का कैच उस समय पथुम निसानका ने छोड़ा था जब वो 12 रन पर नाबाद थे, फिर उनका कैच उस समय श्रीलंकाई फील्डरों ने टपकाया जब वो 45 रन पर क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. 

मैटी-20 वर्ल्ड  कप 2022 में ग्लेन फिलिप्स शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका के रिले रोसौव ने शतक जमाने का कमाल किया था. श्रीलंका के खिलाफ फिलिप्स 64 गेंद पर 104 रन बनाकर आउट हुए, अपनी तूफानी शतकीय पारी में फिलिप्स ने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. फिलिप्स को लाहिरू कुमारा ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.

Advertisement

डेरिल मिशेल के साथ फिलिप्स की शानदार साझेदारी
एक समय कीवी टीम के 3 विकेट केवल 15 रन पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद डेरिल मिशेल के साथ फिलिप्स ने क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी की, दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई . डेरिल मिशेल 24 गेंद पर 22 रन बनानें के बाद आउट हुए लेकिन फिलिप्स ने यहां से तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया और आखिर में 104 रन बनाकर आउट हिए. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए. 

Advertisement

Zim vs Pak: हार कर बाद क्यों ट्विटर पर भिड़े पाकिस्तान के PM और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति

Featured Video Of The Day
Baba Siddiqui Murder Case: पुणे शहर का एक नगरसेवक भी था Shiv Kumar के निशाने पर | NDTV India
Topics mentioned in this article