Glenn Maxwell script History: ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी खेली, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने लगभग गंवा चुके मुकाबले में बेहतरीन वापस की और 3 विकेट से मैच अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 201 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. ग्लेन मैक्सवेल अपनी पारी के दौरान क्रैप्म से करहाते दिखे, लेकिन फिर भी उन्होंने क्रीज पर डटे रहने का फैसला लिया और ऐतिहासिक पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. मैक्सवेल की यह पारी इतनी शानदार थी कि पूरा विश्व क्रिकेट उन्हें सलाम कर रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मिली इस चमत्कारी जीत के बाद टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान 21 चौकों और 10 छक्कों लगाए और उन्होंने इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नम किए.
मैक्सवेल ने एक पारी के दौरान बनाए आधा दर्जन से अधिक रिकॉर्ड
-यह किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के बैट से आया पहला वनडे दोहरा शतक है और कुल मिलाकर 50 ओवर के क्रिकेट में 11वां दोहरा शतक है. मैक्सवेल ने किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ शेन वॉटसन के 185* रन को पीछे छोड़ दिया.
- यह वनडे रन-चेज़ में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. मैक्सवेल ने इस मामले में पाकिस्तान के फखर जमान को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 193 रन बनाए थे.
- मैक्सवेल के दोहरे शतक ने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ जिम्बाब्वे के चार्ल्स कोवेंट्री के 194 रन को पीछे छोड़ दिया है, जो वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी गैर-सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.
- मैक्सवेल की 201 रनों की पारी वनडे क्रिकेट विश्व कप में दोहरे शतक का केवल तीसरा मौका है. उनसे पहले क्रिस गेल (वेस्टइंडीज के लिए 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 215) और मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड के लिए 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237) ने यह कारनामा किया था.
- मैक्सवेल और कप्तान पैट कमिंस (12*) के बीच 202 रनों की साझेदारी वनडे में सातवें विकेट या उससे नीचे के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. इसने 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सातवें विकेट के लिए इंग्लैंड के जोस बटलर और आदिल राशिद के बीच हुई 177 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया है.
- मैक्सवेल ने सिर्फ 128 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया और यह वनडे में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक बन गया. भारत के इशान किशन ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 126 गेंदों में सबसे तेज दोहरा शतक बनाया था.
- मैच में 10 छक्के लगाने के साथ, मैक्सवेल के विश्व कप करियर में 33 छक्के हो गए हैं और अब वह सबसे अधिक विश्व कप छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर हैं. उनसे ऊपर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (45) और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल (49) हैं.
यह भी पढ़ें: AUS vs AFG : अकेले जख्मी मैक्सवेल 11 अफगानों पर पड़े भारी, ऑस्ट्रेलिया को जिताई हारी हुई बाजी