Glenn Maxwell: "आप लगातार रन नहीं..." विश्व कप के इतिहास का सबसे तेज़ शतक लगाने पर मैक्सवेल ने दिया बड़ा बयान

Glenn Maxwell on Fastest WC Century: मैक्सवेल का यह शतक एकदिवसीय मैचों में चौथा सबसे तेज शतक है. यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (31 गेंद) के नाम है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Glenn Maxwell on WC Fastest Century vs NED

Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्डतोड़ शतक (44 गेंद में 106 रन) और डेविड वार्नर (93 गेंद में 104 रन) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दबदबे वाले प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप मैच बुधवार को यहां नीदरलैंड को 309 रन से हराकर अपने नेट रन रेट में बड़ा सुधार किया. टीम तालिका में पहले की तरह चौथे स्थान पर है पर उनका नेट रन रेट नेगेटिव से पॉजिटिव में आ गया है. ऑस्ट्रेलिया की पांच मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 399 रन बनाने के बाद नीदरलैंड की पारी को 21 ओवर में 90 रन पर समेट दिया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जबकि एकदिवसीय में दूसरी सबसे बड़ी जीत है. सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है जिसने इस साल श्रीलंका को 317 रन से हराया था.

ग्लेन मैक्सवेल ने कहा

अंत में मैं बस खुद को एक अच्छा प्लेटफार्म देने की कोशिश कर रहा था. आप निश्चित रूप से इस मैदान पर बल्ले से फायदा उठा सकते हैं. टूर्नामेंट में आख़िरकार कुछ लय हासिल करना अच्छा लगा. यह जबरदस्त आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है. जब आप लगातार रन नहीं बना रहे हों तो आप सोच में पड़ जाते हैं. उम्मीद है कि मैं इससे आगे बढ़ सकूंगा. हमारे लिए बल्ले और गेंद से बिल्कुल सही खेल रहा. अब तीन जीतें और निश्चित रूप से एक टीम के रूप में वह लय हासिल करना शुरू कर रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले मैक्सवेल ने महज 40 गेंद में शतक पूरा कर विश्व कप के सबसे तेज शतक का नया रिकॉर्ड बनाया. उनसे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम के नाम था. उन्होंने मौजूदा विश्व कप के दौरान इसी मैदान में श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंद में शतक पूरा किया था. 

Advertisement

Glenn Maxwell ने विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाकर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Virat Kohli: "मुझे इतने लंबे समय तक..." विश्व कप में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी को लेकर विराट कोहली ने कर दिया बड़ा खुलासा

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Election: Trump के हाथों में America के आने से दुनिया के किन किन देशों के नेता टेंशन में हैं?