करीब सवा दो साल पहले एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत को समय रहते अस्पताल पहुंचाने वाले युवक ने कथित रूप से अपनी प्रेमिका संग जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया जिसके बाद उसकी प्रेमिका की मौत हो गयी. पुलिस और अस्पतालकर्मियों ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार रजत कुमार (25) नामक इस युवक ने अपनी प्रेमिका मनु कश्यप (21) के साथ तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश के पुरकाजी के बुच्चा बस्ती गांव में कथित रूप से जहर खा लिया था जिसके बाद उन्हें निकटवर्ती उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के झबरेड़ा में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मनु की मौत हो गयी जबकि कुमार की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.
झबरेड़ा थाने के प्रभारी अंकुर शर्मा ने गुरुवार को इस घटना की पुष्टि की और कहा कि उनकी जानकारी में यह मामला बुधवार को ही आया लेकिन उनके यहां इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नही कराई गई है. उन्होंने कहा कि चूंकि जहर खाने की घटना उत्तर प्रदेश की है इसलिए वहीं की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
झबरेड़ा में प्रज्ञा अस्पताल के चिकित्सक डॉ दिनेश त्रिपाठी ने ‘पीटीआई भाषा' को बताया कि कथित तौर पर जहर खाने के बाद हालत बिगड़ने पर कुमार और मनु को जब उनके अस्पताल लाया गया तो मनु की स्थिति ज्यादा गंभीर थी जिसे देखते हुए उसे उच्च स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का परामर्श दिया गया था.
उन्होंने बताया कि लेकिन उन्हें जानकारी मिली है कि मनु के परिजन उसे उच्च स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की बजाय घर ले गए जहां अगले दिन उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि कुमार का इलाज उनके अस्पताल मे चल रहा है और फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है मगर अभी वह बात करने की स्थिति में नही है.
डॉ त्रिपाठी ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार, रजत और मनु विवाह करना चाहते थे लेकिन मनु के परिजन जातिगत कारणों से उनके विवाह के लिए राजी नहीं हुए और इसी से नाराज होकर दोनों ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की.
दिल्ली से रूड़की स्थित अपने घर आते समय 31 दिसंबर 2022 को तड़के मंगलौर के पास क्रिकेटर पंत की कार सड़क पर बने डिवाइडर से पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दुर्घटना के वक्त वहां से गुजर रहे दो युवकों रजत कुमार और निशु ने घायल पंत को तत्काल कार से निकाल कर पास के एक अस्पताल में पंहुचाया था जिससे उन्हें समय से इलाज मिल गया.
दुर्घटना से उबरने के बाद पंत ने दोनों युवकों से मुलाकात की थी और उनका आभार जताया था. पंत ने तोहफे के तौर पर उन्हें एक-एक स्कूटर भी दिया था. डॉ त्रिपाठी ने बताया कि पंत को रजत के साथ हुई घटना के बारे में पता चल गया है और उनके निजी सहायक ने उन्हें फोन पर बताया है कि वह एक-दो दिन में रजत को देखने के लिए झबरेड़ा आएंगे.
यह भी पढ़ें- केविन पीटरसन की भविष्यवाणी- बताया कौन सी 4 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में करेंगी प्रवेश