घूमने आते हो क्या?... टूटा ऐसा दिल, पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बरस पड़ी महिला फैन, VIDEO

Pakistani female fan reaction on Pakistan defeat: पाकिस्तान की हार से निराश एक महिला फैन ने बाबर एंड कंपनी को खूब कोसा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान की हार पर पाकिस्तानी महिला फैन का आया रिएक्शन

Pakistani female fan reaction on Pakistan defeat: पाकिस्तान की टीम को टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा दर्द मिला है. ऐसा कहना गलत नहीं होगा. 6 जून को उसका मुकाबला अपने से काफी कमजोर यूएसए की टीम के साथ था. यहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ सुपर ओवर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. यह हार इतना दुखदाई रहा कि पाकिस्तान के फैंस भी टूट गए. सोशल मीडिया पर उनकी भावनाओं को देखा जा सकता है. कुछ फैंस गमगीन हैं तो कुछ को अपने दिल की भड़ास निकालते हुए देखा जा सकता है. 

सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी महिला फैन का भी वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उसे ग्रीन टीम की हार के बाद अपना दर्द बयां करते हुए देखा सकता है. जब रिपोर्टर ने महिला फैन से पूछा कि टीम आज हार गई है तो उसने कहा, 'दिल कैसे बड़ा करें. एक ही दिल है कितनी बार तोड़ें. उन्होंने दिल तो तोड़ तोड़कर चकनाचूर कर दिया है. कहां से हम दिल बड़ा करें.'

महिला फैन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'ये जीतते कम हैं और हारते ज्यादा हैं. हम तो आपके लिए मौजूद हैं. आपको सपोर्ट करते हैं. लेकिन आप कब अपना परफॉर्मेंस दिखाएंगे. हर वक्त खाली बातें करते हैं. पर कुछ दिखाते तो हैं नहीं. मुझे तो सच में अब लग रहा है कि आप लोग बस घूमने आते हैं बाहर और हारकर चले जाते हैं.'

अपने दर्द को जाहिर करते हुए महिला फैन ने आगे कहा, 'आपको हमारे जज्बातों का बिल्कुल एहसास नहीं है. आप उसे अपने पैरों तले रौंद देते हैं. मुझे नहीं पता. मैं थक गई हूं पाकिस्तानी टीम से. मैं टीम से गुजारिश करती हूं. हम आपके लिए चीखते रहते हैं. आपको क्यों नहीं सुनाई दे रहा है. ऐसा आखिर कब तक चलेगा? आपने हमारी भावनाओं को मजाक समझा हुआ है.' महिला फैन को इस दौरान रोते हुए भी देखा गया.

यह भी पढ़ें- PAK vs USA: जीत के हीरो कैप्टन मोनंक पटेल ने बताई पूरी कहानी, कैसे पलट दिया मैच का पासा

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs Canada: China के चक्कर में India से पंगा ले रहा Canada! Justin Trudeau चल रहे शातिर चाल