जिसने आईपीएल के लिए छोड़ा पीएसएल, उसकी जगह पेशावर जाल्मी ने किसपर जताया भरोसा? नाम आया सामने

Peshawar Zalmi Sign South Africa All Rounder George Linde: पीएसएल फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी कॉर्बिन बॉश के रिप्लेसमेंट के रूप में जॉर्ज लिंडे को साइन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
George Linde

Peshawar Zalmi Sign South Africa All Rounder George Linde: पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी ने आगामी सीजन के लिए कॉर्बिन बॉश के रिप्लेसमेंट के रूप में जॉर्ज लिंडे को साइन किया है. बॉश की तरह ही 33 वर्षीय लिंडे भी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की तरफ से बतौर ऑलराउंडर शिरकत करते हैं. उन्होंने अपने देश के लिए अबतक तीन टेस्ट, दो वनडे और 16 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की छह पारियों में 22.5 की औसत से 135, वनडे की दो पारियों में 27 की औसत से 27 और टी20 की 12 पारियों में 14.45 की औसत से 109 रन निकले हैं. 

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टेस्ट की पांच पारियों में 28.0 की औसत से नौ, वनडे की दो पारियों में 24.0 की औसत से तीन एवं टी20 की 16 पारियों में 19.45 की औसत से 20 विकेट चटकाए हैं. 

पीएसएल से क्यों हटें बॉश? 

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के लिए पेशावर जाल्मी की टीम ने कॉर्बिन बॉश को डायमंड श्रेणी के तहत साइन किया था. मगर आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से बुलाया मिलने के बाद उन्होंने पीएसएल से हटने का फैसला लिया. 30 वर्षीय ऑलराउंडर को फ्रेंचाइजी ने चोटिल लिजाद विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है. 

11 अप्रैल से शुरू हो रहा है पीएसएल 2025 

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आगाज 11 अप्रैल से हो रहा है. वहीं लीग चरण का आखिरी मुकाबला 10 मई को खेला जाएगा. लीग चरण की समाप्ति के बाद प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा. यहां जिस टीम को जीत मिलेगी. उसका खिताब पर कब्जा होगा. 

यह भी पढ़ें- रियान पराग IPL इतिहास के बने चौथे सबसे युवा कप्तान, नंबर 1 पर है भारतीय सुपरस्टार

Featured Video Of The Day
Karachi Blast: कराची में जोरदार ब्लास्ट, चारों तरफ अफरा-तफरी | Pakistan | News Headquarter
Topics mentioned in this article