IND vs ENG: 'पिच ऐसी हो जो...' इंग्लैंड के पिच क्यूरेटर से गौतम गंभीर ने रखी यह डिमांड

Gautam Gambhir's 'clear' message to England pitch curator: पहले टेस्ट मैच के लिए पिच को तैयार करने वाले पिच क्यूरेटर ने जोश मार्डेन ने बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि कोच गंभीर ने पिच को लेकर क्या डिमांड रखी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gautam Gambhir:

Gautam Gambhir:  इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पहले टेस्ट मैच में कैसी पिच मिलेगी. इसको लेकर ताजा अपडेट सामने आई है. दरअसल, पहले टेस्ट मैच के लिए पिच को तैयार करने वाले पिच क्यूरेटर ने जोश मार्डेन ने बड़ा खुलासा किया है. रेवस्पोर्ट्ज़ के रिपोर्ट के अनुसार बेकेनहैम काउंटी ग्राउंड के मुख्य क्यूरेटर जोश मार्डेन ने खुलासा किया कि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के बारे में स्पष्ट संदेश दिया था कि "हमें एक अच्छी पिच चाहिए". बता दें कि भारतीय टीम हेडिंग्ले लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेलने वाली है. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. शुभमन गिल की कप्तानी में यह टेस्ट सीरीज थेला जाएगा जो काफी अहम होने वाला है.

ऐसे में रेवस्पोर्ट्ज़  के अनुसार "म के आंतरिक बैठक के बाद, गंभीर और कोचिंग स्टाफ ने मार्डेन से बात की और वांछित पिच स्थितियों के बारे में स्पष्ट संदेश भेजा. उनकी मांग सरल थी..एक अच्छी पिच" ​​जो बहुत सपाट या बहुत हरी न हो."

इंग्लैंड के पिच क्यूरेटर ने बताया कि, "हां, गौतम गंभीर और अन्य सहित कोचिंग स्टाफ ने अपनी आंतरिक बैठक के बाद हमसे बात की. उनका संदेश स्पष्ट था,  "हमें एक अच्छी पिच चाहिए. " बहुत सपाट या बहुत हरी नहीं, बल्कि कुछ ऐसा जो वास्तव में मैच की तैयारी में मदद करे. "

Advertisement

पिच क्यूरेटर ने कहा कि, "गंभीर ने ऐसी पिच की डिमांड की है जो गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए समान परिस्थितियां प्रदान कर सके, इसलिए उन्होंने घास की मोटाई, नेट की चौड़ाई और लंबाई बढ़ाई है. मुख्य क्यूरेटर जोश मार्डेन ने आगे ये भी बताया है कि पिच को देखकर अच्छी फीडबैक मिली है. 

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल (IND vs ENG Test Series Schedule )

टेस्टतारीखवेन्यू
पहला टेस्ट20 जून से 24 जूनहेडिंग्ले लीड्स
दूसरा टेस्ट2 जुलाई से 6 जुलाईएजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाईलॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट 23 जुलाई से 27 जुलाईओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त द ओवर, लंदन
Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst: हिमाचल में तबाही ही तबाही, लोग ऐसे कर रहे अपनों की मदद... | Monsoon 2025
Topics mentioned in this article