चैंपियंस ट्रॉफी टीम को लेकर गौतम गंभीर-रोहित शर्मा में मतभेद, गिल नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाना चाहते थे कोच

India Champions Trophy squad, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम के ऐलान के साथ ही अब बहस भी छिड़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Champions Trophy 2025, Indian Team

India squad announced for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं दी गई है तो वहीं, शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं, अब दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार कोच गौतम गंभीर शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने के पक्ष में नहीं थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि गंभीर चाहते थे कि हार्दिक को उपकप्तानी दी जानी चाहिए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर हार्दिक के पक्ष में नहीं थे. रोहित और अजीत अगरकर, गिल को उपकप्तान के पद पर देखना चाहते थे. 

इसलिए टीम के ऐलान में हुई देरी

बता दें कि 18 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान किया गया. पहले टीम का ऐलान दोपहर 12:30 तक होना था लेकिन तय समय में टीम का ऐलान नहीं हो पाया. दरअसल, तीन घंटे के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था. रिपोर्ट की मानें तो कोच गंभीर, कप्तान रोहित और चयनकर्ता अजीत अगरकर हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन के टीम में चयन करने को लेकर बात कर रहे थे. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक भारतीय टीम के उपकप्तान थे. 

रिपोर्ट में ये भी बात सामने आई है कि गंभीर, विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए संजू सैमसन को टीम में शामिल करना चाहते थे लेकिन रोहित और अगरकर, पंत के पक्ष में थे. गंभीर एक कैलेंडर ईयर में तीन इंटरनेशनल शतक लगाने वाले संजू को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में विकेटकीपर/बल्लेबाज के तौर पर टीम मे ंशामिल करना चाहते थे लेकिन रोहित और अगरकर पंत को टीम में शामिल करने को लेकर अड़ गए जिसके बाद आखिरकार पंत को लेकर सहमती बनी. 

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर राजनेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भी संजू के टीम में शामिल न किए जाने पर रिएक्ट किया औऱ सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,"केरल क्रिकेट एसोसिएशन और संजू सैमसन की दुखद कहानी, खिलाड़ी ने एसएमए और विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के बीच ट्रेनिंग शिविर में भाग लेने में असमर्थता के लिए केसीए को पहले ही पत्र लिखा था, और उसे तुरंत टीम से बाहर कर दिया गया था. जिसके परिणामस्वरूप अब संजू को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है.."

Advertisement
Advertisement

शशि थरूर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, " एक बल्लेबाज जिसका विजय हजारे में उच्चतम स्कोर 212* है, जिसका भारत के लिए वनडे मैचों में औसत 56.66 है (जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी मैच में शतक भी शामिल है), उसका करियर क्रिकेट प्रशासकों के अहंकार के कारण बर्बाद हो रहा है. क्या यह केसीए के मालिकों को परेशान नहीं करता कि संजू को बाहर रखकर, उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि केरल हजारे के क्वार्टर फाइनल तक भी न पहुंच पाए? ."

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेले में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कई टेंट जलकर खाक
Topics mentioned in this article