मिचेल स्टार्क को केकेआर में शामिल करने पर ऐसा था गौतम गंभीर का रिएक्शन, जूही चावला की बेटी जाह्नवी भी चहक उठी, Video

Gautam Gambhir react on Mitchell Starc: ऑक्शन के दौरान जूही चावला अपने घर से लाइव ऑक्शन को देख रही थी. जूही ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है जिसपर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
IPL 2024 Auction: जूही चावला की बेटी का रिएक्शन हुआ वायरल

Gautam Gambhir react on Mitchell Starc: IPL 2024 के ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को केकेआर ने सबसे बड़ी बोली लगाकर खरीद लिया. स्टार्क को केकेआर ने 24 लाख और 75 लाख रुपये दिए. बता दें कि जब स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात और केकेआर के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी तो गंभीर काफी खामोशी से बिडिंग टेबल पर बैठे थे. लेकिन जैसे ही स्टार्क के लिए आखिरी बोली केकेआर के हिस्से में आई वैसे ही गंभी के चेहरे पर हल्की मुस्कुराट देखने को मिली, वहीं, दूसरी ओर साथ में बिडिंग टेबल पर बैठी जूही चावला की बेटी जाह्नवी (juhi chawla daughter Jhanvi Mehta) भी काफी खुश दिखी और गंभीर से हाथ मिलाते हुए भी नजर आए. जूही चावला की बेटी जाह्नवी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. गंभीर का रिएक्शन और जाह्नवी ने जिस अंदाज में स्टार्क को टीम में शामिल करने का जश्न मनाया, वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

वहीं, ऑक्शन के दौरान जूही चावला अपने घर से लाइव ऑक्शन को देख रही थी. जूही ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है जिसपर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में केकेआर (IPL Auction KKR) ने स्टार्क के अलावा  मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़), मुजीब उर रहमान (2 करोड़), गस अटकिंसन (1 करोड़), चेतन सकारिया (50 लाख), रमनदीप सिंह (20 लाख), श्रीकर भरत (50 लाख), शेर्फन रदरफोर्द (1.50 करोड़), अंक्रिश रघुवंशी (20 लाख), मनीष पांडे (50 लाख) और साकिब हुसैन (20 लाख) को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. 

यह भी पढ़ें: Sameer Rizvi: जानें कौन हैं समीर रिज़वी जिनपर चेन्नई ने ऑक्शन में बहाये करोड़ो रुपये, कभी इनाम के पैसे से चलाते थे घर

Advertisement

केकेआर ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
जेसन रॉय, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वैभव अरोरा और वरूण चक्रवर्थी.

आईपीएल 2024 के लिए केकेआर
जेसन रॉय, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वैभव अरोरा और वरूण चक्रवर्थी, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, गस अटकिंसन, चेतन सकारिया, रमनदीप सिंह, श्रीकर भरत, शेर्फन रदरफोर्द, अंक्रिश रघुवंशी, मनीष पांडे और साकिब हुसैन

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Powerplay के मंच पर विकास से लेकर Bihar के भविष्य तक की बात... जानिए किसने क्या कहा?