Gautam Gambhir on Virat kohli: विराट कोहली (Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 117 रनों की पारी खेली, कोहली ने वनडे में अपना 50वां शतक भी पूरा किया. वनडे में ऐसा कर कोहली ने सचिन तेंदुलकर (Virat Kohli vs Sachin tendulkar) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. विराट कोहली ने जब अपना 50वां शतक पूरा किया था तो उस समय दर्शक दीर्घा में सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे. कोहली ने शतक पूरा होने के बाद सबसे पहले तेंदुलकर जहां बैठे थे उस ओर झुककर सलामी ठोकी, उसके बाद ही शतक का जश्न मनाया. कोहली को उनके 50वें शतक पर हर तरफ से बधाई मिल रही है. वहीं. अब गौतम गंभीर ने कोहली के रिकॉर्ड तोड़ शतक पर रिएक्ट किया है. गंभीर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, ""50वें शतक के लिए बधाई, सचिन से आगे निकलना एक बड़ी उपलब्धि है विराट कोहली, मुझे यकीन है कि उनके दिवंगत पिता को आज बहुत गर्व हो रहा होगा और वे ऊपर बादलों से अपने बेटे को देखकर मुस्कुरा रहे होंगे. इस पीढ़ी के अब तक के सबसे महानतम." (सेमीफाइनल में रिकॉर्ड को झड़ी)
गंभीर का यह रिएक्शन फैन्स को भी खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि जब साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने अपना पहला वनडे शतक लगाया था तो उस मैच में गंभीर ने भी शतकीय पारी खेली थी. गंभीर को ऑफिशियली प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. जब गंभीर अवार्ड लेने पहुंचे थे तो गंभीर ने कोहली को बुलाकर अपना प्लेयर ऑफ द अवार्ड कोहली को दे दिया था.
गंभीर ने इस बारे में कहा था कि 'वह कोहली का पहला शतक था. किसी भी खिलाड़ी के लिए पहला शतक काफी स्पेशल होता है. मैं कोहली के पहले शतक को यादगार बनाना चाहता था.'
बता दें कि हाल ही में आईपीएल के दौरान कोहली और गंभीर एक दूसरे के बहसबाजी करते हुए दिखे थे. जिसकी काफी आलोचना हुई थी. गंभीर ने कहा था कि जो कुछ भी मैदान पर होता है वह मैदान पर ही रह जाता है. क्रिकेट के मैदान के बाहर हमारे बीच पर्सनल फाइट जैसी कोई बात नहीं है.
अब भारतीय टीम 19 नवंबर को फाइनल मैच अहमदाबाद में खेलेगी. अब देखना है कि क्या भारतीय टीम तीसरी बार विश्व कप का खिताब जीत पाएगी. भारत ने 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई थी.