" उनके दिवंगत पिता आज..", विराट कोहली के 50वें शतक पर गौतम गंभीर के रिएक्शन ने जीता दिल

Gautam Gambhir on Virat Kohli: कोहली ने जब अपना 50वां शतक पूरा किया था तो उस समय दर्शक दीर्घा में सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे. कोहली ने शतक पूरा होने के बाद सबसे पहले तेंदुलकर जहां बैठे थे उस ओर झुककर सलामी ठोकी

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Gautam Gambhir on Virat Kohli: गंभीर के रिएक्शन ने लूटी महफिल

Gautam Gambhir on Virat kohli: विराट कोहली (Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 117 रनों की पारी खेली, कोहली ने वनडे में अपना 50वां शतक भी पूरा किया. वनडे में ऐसा कर कोहली ने सचिन तेंदुलकर (Virat Kohli vs Sachin tendulkar) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. विराट कोहली ने जब अपना 50वां शतक पूरा किया था तो उस समय दर्शक दीर्घा में सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे. कोहली ने शतक पूरा होने के बाद सबसे पहले तेंदुलकर जहां बैठे थे उस ओर झुककर सलामी ठोकी, उसके बाद ही शतक का जश्न मनाया. कोहली को उनके 50वें शतक पर हर तरफ से बधाई मिल रही है. वहीं. अब गौतम गंभीर ने कोहली के रिकॉर्ड तोड़ शतक पर रिएक्ट किया है. गंभीर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, ""50वें शतक के लिए बधाई, सचिन से आगे निकलना एक बड़ी  उपलब्धि है विराट कोहली, मुझे यकीन है कि उनके दिवंगत पिता को आज बहुत गर्व हो रहा होगा और वे ऊपर बादलों से अपने बेटे को देखकर मुस्कुरा रहे होंगे. इस पीढ़ी के अब तक के सबसे महानतम." (सेमीफाइनल में रिकॉर्ड को झड़ी)

गंभीर का यह रिएक्शन फैन्स को भी खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि जब साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने अपना पहला वनडे शतक लगाया था तो उस मैच में गंभीर ने भी शतकीय पारी खेली थी. गंभीर को ऑफिशियली प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. जब गंभीर अवार्ड लेने पहुंचे थे तो गंभीर ने कोहली को बुलाकर अपना प्लेयर ऑफ द अवार्ड कोहली को दे दिया था. 

Advertisement

गंभीर ने इस बारे में कहा था कि 'वह कोहली का पहला शतक था. किसी भी खिलाड़ी के लिए पहला शतक काफी स्पेशल होता है. मैं कोहली के पहले शतक को यादगार बनाना चाहता था.'  

Advertisement

बता दें कि हाल ही में आईपीएल के दौरान कोहली और गंभीर एक दूसरे के बहसबाजी करते हुए दिखे थे. जिसकी काफी आलोचना हुई थी. गंभीर ने कहा था कि जो कुछ भी मैदान पर होता है वह मैदान पर ही रह जाता है. क्रिकेट के मैदान के बाहर हमारे बीच पर्सनल फाइट जैसी कोई बात नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: "हम जानते थे कि हमें...", सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद कप्तान रोहित ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

Advertisement

अब भारतीय टीम 19 नवंबर को फाइनल मैच अहमदाबाद में खेलेगी. अब देखना है कि क्या भारतीय टीम तीसरी बार विश्व कप का खिताब जीत पाएगी. भारत ने 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई थी. 

Featured Video Of The Day
New Delhi, Kalkaji, Jangpura, Patparganj और Bijwasan, 5 Hot Seat का रण, क्या है समीकरण | Delhi Polls