- गौतम गंभीर ने वाशिंगटन सुंदर को भविष्य का सुपरस्टार बताते हुए उनकी काबिलियत की सराहना की है.
- सुंदर ने मैनचेस्टर टेस्ट में पांचवें नंबर पर नाबाद शतक बनाकर टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया.
- गंभीर ने बताया कि ऋषभ पंत के न होने से सुंदर को मौका मिला और उन्होंने उसे भुनाया.
Gautam Gambhir Prediction on Washington Sundar: गौतम गंभीर ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जो भविष्य में भारत का अगला सुपरस्टार होगा. गंभीर ने चौथे टेस्ट के ड्रा होने के बाद मीडिया से बात करते हुए अपनी राय दी है. पूर्व हेड कोच ने वाशिंगटन सुंदर को भविष्य का सितारा करार दिया है. गंभीर ने माना है कि सुंदर में वो काबिलियत है जो भविष्य में भी खूब सफलता हासिल करेगा.
गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, "वाशिंगटन सुंदर बहुत अच्छी फॉर्म में हैं. बस जब आप सात या सात-आठ बल्लेबाज़ों के साथ खेल रहे होते हैं, तो मुझे लगता है कि कभी-कभी किसी को जगह देना मुश्किल हो जाता है और हम हमेशा से जानते थे कि ऋषभ के पांचवें नंबर पर न होने के कारण, वाशिंगटन सुंदर को पांचवें नंबर पर उतारना और उन्हें मौका देने की कोशिश करना हमारे लिए एक अच्छा मौका था".
भारतीय टीम के कोच गौतम ने आगे कहा, "और हम हमेशा से जानते थे कि अगले दो-तीन टेस्ट मैचों में, यहां तक कि पिछले दो-तीन मैचों में भी, वह किस तरह की बल्लेबाज़ी कर रहे थे, इसलिए उन्होंने जो किया, उससे ज़रा भी हैरानी नहीं हुई और मुझे यकीन है कि यह एक ऐसे खिलाड़ी की शुरुआत होगी जो भविष्य में भी खूब सफलता हासिल करेगा".
गंभीर ने ये भी कहा कि, "उन्होंने गेंद से जो किया है, बल्ले से जो किया है, मुझे लगता है कि पूरे देश को उन पर गर्व होना चाहिए."
बता दें कि वाशिंगटन सुंदर मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और नाबाद 101 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा (नाबाद 107) के साथ पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की अटूट साझेदारी की. इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार साझेदारी करते हुए मैच को ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई.
मैच के बाद सुंदर ने 'जियो हॉटस्टार' पर कहा, "यह बहुत खास है. सच कहूं तो, इस एहसास को शब्दों में बयां करना मुश्किल है, क्योंकि टेस्ट शतक वाकई अनोखा होता है. हर शतक मायने रखता है, लेकिन यह शतक बेहद खास है. मुझे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला. मेरा फोकस पूरे दिन संघर्ष करने पर था. कोच का भी यही संदेश था. मुझे खुशी है कि हम यह मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहे."