"इसे बनाएं या तोड़ दें...", शाहरुख खान ने मुझसे जो कहा उसे नहीं भूल पाउंगा, गौतम गंभीर का खुलासा

Gautam Gambhir on Shah Rukh Khan: केकेआर में एक बार फिर गौतम गंभीर की वापसी हो गई है. गंभीर इस बार मेंटॉर के तौर पर टीम में शामिल हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gautam Gambhir on Shah Rukh Khan: गंभीर का खुलासा

Gautam Gambhir on Shah Rukh Khan: कभी गौतम गंभीर (Gautam Gambir) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने दो खिताब जीतकर अपनी अलग पहचान बनाई थी और अब मेंटोर (मार्गदर्शक) के रूप में टीम से जुड़े इस पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज का लक्ष्य टीम को वर्तमान स्थिति से बेहतर स्थिति में पहुंचाना है. केकेआर की टीम पहले तीन आईपीएल में नॉकआउट में भी नहीं पहुंच पाई थी. इसके बाद चौथे सत्र में गंभीर ने टीम की कमान संभाली थी. 

गंभीर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि जब भी मैं इस जगह (KKR) को छोड़ूंगा, हम काफी बेहतर स्थिति में होंगे." उन्होंने कहा, "मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैंने केकेआर को सफल नहीं बनाया बल्कि केकेआर ने मुझे सफल बनाया। केकेआर ने मुझे एक नेतृत्वकर्ता बनाया":

इसके अलावा गंभीर ने टीम के मालिक शाहरुख खान को लेकर भी बात की और एक ऐसी बात बताई  जिसने उन्होंने खूब मोटिवेट किया है. गंभीर ने कहा , "मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं. मैंने केकेआर को सफल नहीं बनाया, केकेआर ने मुझे सफल बनाया. मैं सख्त आदमी हूं.. इतने सालों तक मेरे नखरे सहने के लिए मैं SRK (शाहरुख) और (वेंकी) मैसूर (केकेआर के प्रबंध निदेशक) को धन्यवाद देना चाहता हूं," गंभीर ने आगे कहा, " जब मैं बतौर मेंटर केकेआर में शामिल हुए थे तो किंग खान ने उन्हें खुली छूट दी है. उन्होंने मुझसे वही बात कही जो उन्होंने मुझसे तब कही थी जब मैं एक खिलाड़ी के रूप में शामिल हुआ था.. 'यह आपकी फ्रेंचाइजी है, इसे बनाएं या तोड़ दें.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित और बाबर आजम नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है अब तक का सर्वश्रेष्ठ T20 खिलाड़ी, मिस्बाह उल हक ने बताया

Advertisement

यह भी पढ़ें: "IPL 2024: क्या मुंबई की कप्तानी मिलने के बाद रोहित शर्मा से हुई बात? हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब

Advertisement

KKR Full Squad (केकेआर पूरी टीम आईपीएल 2024 IPL 2024)

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, जेसन रॉय, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, मुजीब उल रहमान, शेरफेन रदरफोर्ड, गुस एटिंकसन, मनीष पांडे, केएस भरत, चेतन सकारिया, अंगकृश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शाकिब हुसैन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav को एक इंटरव्यू में टोकने से जुड़ा केस, सपा के प्रवक्ता Manoj Yadav समेत कई पर FIR