Gautam Gambhir on Mohammed Shami : श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले नए कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई सवालों का जवाब दिया. वहीं, कोच गंभीर ने मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर भी अपनी राय दी है. गंभीर ने शमी को लेकर बात की और कहा कि, वह अब गेंदबाजी करने लगे हैं. गंभीर ने कहा, "उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है. पहला टेस्ट 19 सितंबर को है. हमेशा से यही लक्ष्य था उस समय तक उनकी वापसी हो जाए. क्या वह उस समय तक टीम में वापसी कर पाएंगे, इस बारे में मुझे एनसीए के लोगों से बात करनी होगी"
बता दें कि हाल ही में शमी ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा गया था. अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी गंभीर ने शमी की वापसी पर अपनी राय दे दी है. अब देखना है कि NCA में जाकर शमी कब अपनी फिटनेस साबित करते हैं.
दरअसल, शमी टखने की चोट के बाद टीम इंडिया से बाहर हैं. उनका हाल ही में सर्जरी हुई थी. अब वो बिल्किल ठीक हैं और अभ्यास करना शुरू कर दिया है. बता दें कि भारतीय टीम सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है.
19 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं, भारत को बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैच खेलने हैं. इसके बाद नंवबर में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहां भारत को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.
कोहली के साथ अपने रिश्ते पर बोले गौतम गंभीर
कोहली ने प्रेस से बात करते हुए विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर बात की और कहा, "19 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं, भारत को बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैच खेलने हैं. इसके बाद नंवबर में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहां भारत को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.