'प्रभु 2 करोड़ दे दो...' गौतम गंभीर से टीवी प्रेजेंटर ने लिए मजे, पूर्व क्रिकेटर का रहा ऐसा रिएक्शन

Gautam Gambhir Jatin Sapru video viral: स्टार्क को केकेआर (Mitchell Starc for KKR) ने मिनी ऑक्शन में 24 करोड़ 75 लाख में खरीदकर इतिहास रच दिया. ऐसा ऑक्शन में पहली बार हुआ है जब  किसी खिलाड़ी को खरीदने के लिए 24 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गौतम गंभीर से टीवी प्रेजेंटर ने लिए मजे, पूर्व क्रिकेटर का रहा ऐसा रिएक्शन

Gautam Gambhir Jatin Sapru viral video: आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2024) के बाद हर जगह केकेआर के मिचेल स्टार्क की बात हो रही है. स्टार्क को केकेआर (Mitchell Starc for KKR) ने मिनी ऑक्शन में 24 करोड़ 75 लाख में खरीदकर इतिहास रच दिया. ऐसा ऑक्शन में पहली बार हुआ है जब  किसी खिलाड़ी को खरीदने के लिए 24 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. बता दें कि इस बार केकेआर ने अपना मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बनाया है. ऐसे में इस फैसले के पीछे गंभीर का भी हाथ बताया जा रहा है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें  स्टार स्पोर्ट्स के एंकर जतिन सप्रू  गंभीर से 2 से 3 करोड़ की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एंकर जतिन गंभीर को देखकर कहते हैं 'प्रभु 2 करोड़ दे दो. प्रभु मेरा नाम मछली स्टारकी है.' सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर फैन्स अपनी हंसी नहीं छूपा पा रहे हैं. 

एक्स फैक्टर होंगे स्टार्क : मेंटोर गंभीर
फ्रेंचाइजी के मेंटोर गंभीर ऑक्शन में मौजूद थे, उन्होंने कहा, "स्टार्क एक 'एक्स फैक्टर' है, इसमें कोई शक नहीं. ऐसा खिलाड़ी जो नयी गेंद से गेंदबाजी कर सकता है, डेथ ओवरों (अंतिम ओवरों) में गेंदबाजी कर सकता है और सबसे अहम बात है कि वह गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई भी कर सकता है". उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारे दो घरेलू गेंदबाजों के लिए बहुत मददगार भी साबित होगा क्योंकि हमारे दोनों गेंदबाज काफी प्रतिभाशाली हैं और मैदान पर उनकी मदद के लिए आपको किसी की जरूरत है और स्टार्क इन सभी भूमिकाओं में खरे उतरेंगे."

Advertisement

KKR Full Squad IPL 2024: (केकेआर पूरी टीम)
इस बार के मिनी ऑक्शन में केकेआर ने 10 खिलाड़ियों को खरीदा है. स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख में खरीदकर केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया .स्टार्क के अलावा केकेआर ने  मुजीब उल रहमान, शेरफेन रदरफोर्ड, गुस एटिंकसन, मनीष पांडे, केएस भरत, चेतन सकारिया, अंगकृश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शाकिब हुसैन को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: सुनील गावस्कर ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, कोहली और गिल को लेकर लिया यह फैसला

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्रिकेट का सबसे महान युग कब था? इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने बताया

Advertisement

इस प्रकार है पूरी टीम (KKR Full Squad IPL 2024)
श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, जेसन रॉय, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती,  मिचेल स्टार्क, मुजीब उल रहमान, शेरफेन रदरफोर्ड, गुस एटिंकसन, मनीष पांडे, केएस भरत, चेतन सकारिया, अंगकृश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शाकिब हुसैन

Featured Video Of The Day
Delhi New CM Announcement: नए मुख्यमंत्री पर सस्पेंस कब खत्म? 16 February को होगी विधायक दल की बैठक