"गंभीर बहुत ही भाग्यशाली हैं क्योंकि....", कैफ ने कप्तान रोहित को लेकर कह दी बड़ी बात

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत वीरवार को पहले मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगा. और यहीं से बहुत हद तक साफ हो जाएगा कि उसका शुरुआती सुर कैसा लगता है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है. कैफ ने कहा है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) जीतने में नाकाम भी रहता है, तो उन्हें बतौर कप्तान बरकरार रखना चाहिए. साथ ही, पूर्व बल्लेबाज ने यह भी कहा कि कोच गौतम गंभीर की जो यह वर्तमान व्हाइट-बॉल टीम है, वह पहले किसी भी कोच को नहीं मिली और अगर टीम इंडिया के चारों पेसर पूरे टूर्नामेंट के दौरान पूरी तरह फिट रहते हैं, तो भारत चैंपियंस ट्रॉफी जरूर जीतेगा

पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "मेरा मानना है कि यह बहुत ही बैलेंस टीम है. हालांकि, इस टीम में एक तेज गेंदबाज की कमी है.और अगर मोहम्मद शमी, हर्षिक राणा, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या अगर पूरे टूर्नामेंट के दौान पूरी तरह फिट रहे, तो भारत चैंपियंस ट्रॉफी जरूर जीतेगा.ये मैं बोल रहा हूं आपको.", उन्होंने कहा, "भारतीय टीम के शीर्ष क्रम में तो ताकत है, यह तो सभी देख सकते हैं.रोहित हैं, विराट, गिल और केएल राहुल हैं.लेकिन इस टीम की खासियत बात यह है कि इसका मिड्ल ऑर्डर बहुत ही मजबूत है"

कैफ ने कहा, "चाहे यह हार्दिक पांड्या हों,अक्षर पटेल हों, या फिर रवींद्र जडेजा हों, इन तीनों ने इस टीम को पूरी तरह से अलग कर दिया है. ये तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक्स्ट्रा बॉलिंग का विकल्प लाते हैं, तो एक्स्ट्रा बैटिंग का भी. और यह ऐसी ताकत है, जो किसी भी टीम के पास नहीं है. इस बात ने इस टीम को बहुत मजबूत बना दिया है. पहले मिड्ल ऑर्डर में ऐसी कोर हमारे पास नहीं थी. जब हम 2023 का विश्व कप हारे, तो हमारे पास सात ही बल्लेबाज थे. " 

Advertisement

पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "इस बार हम चैंपियंस ट्रॉफी में आठ बल्लेबाजों के साथ उतरेंगे.  आज की जो टीम इंडिया है, वह 2023 के  विश्व कप से कहीं मजबूत है.  गंभीर भाग्यशाली हैं कि बुमराह को छोड़ दें, तो उनके पास जो खिलाड़ी हैं, वैसी टीम पहले कभी किसी कोच  के पास नहीं रही है.' उन्होंने कहा, 'हम व्हाइट-बॉल में अच्छा खेल रहे हैं. आप किसी भी खिलाडी को उठा लें, वही अच्छा कर रहा है.रोहित ने हाल ही में शतक जड़ा, विराट कोहली ने भी अर्द्धशतक जड़ा और वह हमारे किंग हैं. अय्यर की जितनी तारीफ की जाए, कम है. वह नंबर-4 पर सेट हो चुके हैं. वह तेज खेलते हैं, छक्के लगाते हैं औ इनके बाद केएल राहुल हैं. इसलिए मैं कह सकता हूं कि ऐसे खिलाड़ी किसी टीम के पास नहीं हैं.'

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: कुंभ में स्नान, पाप धोने पर Osho ने क्या बताया? | NDTV India
Topics mentioned in this article