Gautam Gambhir: गौतम के 'गंभीर' फैसलों ने बदल दी केकेआर की किस्मत, जानें तीन वजह

Gautam Gambhir on IPL's effects For KKR in 2024, केकेआर (KKR) ने इस पूरे सीजन लीग स्टेज में शानदार परफॉर्मेंस की. केकेआर ने 14 मैचों में 9 में जीत हासिल की और केवल 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
The Gautam Gambhir Touch For KKR in 2024

Gautam Gambhir: IPL 2024 के प्लेऑफ (IPL 2024 Playoffs) में पहुंचने वाली पहली टीम केकेआर थी. केकेआर (KKR) ने इस पूरे सीजन लीग स्टेज में शानदार परफॉर्मेंस की. केकेआर ने 14 मैचों में 9 में जीत हासिल की और केवल 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले नंबर पर रही. इस पूरे सीजन में केकेआर ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिखाकर अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की कर ली है. अब केवल दो जीत केकेआर को तीसरी बार खिताब दिला सकता है. बता दें कि आईपीएल सीजन के आगाज से पहले केकेआर ने बड़ा फैसला करते हुए गंभीर की घर वापसी कराई. केकेआर में गंभीर बतौर मेंटर के तौर पर टीम के साथ जुड़े. बतौर खिलाड़ी दो बार खिताब दिलाने वाले गंभीर एक बार फिर केकेआर की टीम में थे. इस बार मेंटर के तौर पर खुद को टीम के साथ गंभीर ने जोड़ लिया था. गंभीर के टीम में आते ही खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस लगातार सुधार होता रहा और आखिर में टीम अब खिताब जीतने के बेहद करीब आ गई है. (Gautam Gambhir For IPL 2024)

ये भी पढ़े-  विराट कोहली नहीं बल्कि IPL 2024 Playoffs में यह खिलाड़ी होगा आरसीबी के लिए गेम चेंजर, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी

ये भी पढ़े-  पैट कमिंस- शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल, रोहित शर्मा ने बताया

ये भी पढ़े-  IPL की टॉप 2 टीमों में नहीं T२० वर्ल्ड कप खेलने जा रहा एक भी खिलाड़ी, क्या यह पड़ने वाला है भारी?

सुनील नरेन से कराई ओपनिंग

जब गंभीर कप्तान थे तो उन्होंने सुनील नरेन से ओपनिंग कराकर बड़ा फैसला लिया था. इस बार फिर जब वो टीम के साथ जुड़े तो गंभीर ने अपने उसी फैसले को आगे बढा़या. गंभीर का यह फैसला सही साबित हुए.  नरेन ने इस सीजन अपने टी-20 करियर का पहला शतक भी ठोका, नरेन ने 12 मैच में 461 रन बनाकर केकेआर के लिए अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा नरेन ने गेंदबाजी से कमाल किया और 15 विकेट भी लिए. 

विस्फोटक बल्लेबाजों को जगाया

पिछले कुछ सीजन से आंद्रे रसेल का बल्ला शांत था, लेकिन गंभी के टीम में आने से आंद्रे रसेल के परफॉर्मेंस में भी सुधार आया. रसेल को बल्लेबाजी करने का भरपूर मौका भी दिया और साथ ही गेंदबाज के तौर पर भी रसेल पर गंभीर ने विश्वास किया जिसका फायदा केकेआर को मिला. रसेल की सफलता ने टीम को एक ताकत बनने में मदद की है. गेंदबाजी से इस बार रसेल ज्यादा प्रभावी दिखे, रसेल ने अबतक 12 मैच में 15 विकेट लिए हैं. उनकी सफल गेंदबाजी ने टीम के पऱफॉर्मेंस को ऊपर उठाने में अहम भूमिका निभाई. 

Advertisement

गंभीर ने रमनदीप सिंह पर भी जताया भरोसा

केकेआर के बल्लेबाज रमनदीप सिंह पर गंभीर ने विश्वास दिखाया. जिससे इस 27 साल के खिलाड़ी की किस्मत भी बदल गई. बता दें कि  आर अश्विन के साथ उनके यूट्यूब शो में बातचीत में गंभीर  करते हुए गंभीर ने  रमनदीप सिंह  की भी सराहनी की. गंभीर ने कहा कि, इन खिलाड़ियों को अहम परफॉर्मेंस ने टीम में आत्मविश्वास पैदा किया. गंभी ने शो में साल 2012 में मनोज तिवारी के द्वारा लगाए गए दो चौकों, रजत भाटिया की पारी को याद किया और कहा, "यह छोटे-छोटे योगदान ही हैं जो आपको मैच जिताते हैं." इस सीज़न में रमनदीप सिंह के बल्ले से लगातार अहम समय में छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेली,  दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 12 मैचों में सिर्फ 62 गेंदों का सामना किया है, लेकिन उनका स्ट्राइक-रेट 201.61 और औसत 31.25 है. उन्होंने  भले ही केवल 125 रन बनाए हैं लेकिन इन "छोटे योगदानों" ने केकेआर की टीम में नई जान फूंकी.

Advertisement

क्या गंभीर दिला पाएंगे तीसरी बार केकेआर को खिताब

केकेआर की टीम अब खिताब जीतने के करीब है. दो मैचों में जीत केकेआर को तीसरी बार खिताब दिला देगा. केकेआर ने गंभीर कप्तानी में सबसे पहले 2012 और फिर 2014 में खिताब जीता था. अब गंभीर टीम में मेंटर  के तौर पर  जुड़े हैं.  गंभीर के केकेआर डग आउट में होने से टीम के खिलाड़ियों में अलग जोश नजर आ रहा है. यही काऱण है कि बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी, इन सभी डिपार्टमेंट में केकेआर दूसरी टीमों से आगे रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Encounter: Tral में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया | BREAKING