IND vs ENG: हर्षित राणा के कन्कशन सब्सटीट्यूट विवाद पर गौतम गंभीर ने पीटरसन को दिया जवाब, सुनकर बटलर के भी उड़ेंगे होश

Gautam Gambhir big statement on controversy of concussion substitute:  कन्कशन सब्सटीट्यूट के लिए आखिरी फैसला मैच ऱेफरी का होता है. ऐसे में मैच रेफरी ने हर्षित को लेकर कोई सवाल नहीं पूछा था. लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी इंग्लिश खेमा कन्कशन सब्सटीट्यूट के फैसले को लेकर निराश है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gautam Gambhir reaction viral on concussion substitute

Gautam Gambhir on controversy of concussion substitute: भारत ने टी-20 सीरीज को 4-1 से जीत लिया. पांचवें टी-20 में भारतीय टीम 150 रन से जीतने में सफल हो गई. भारतीय टीम (Indian Team) के जीत के बाद भी इंग्लैंड खेमा शांत नहीं हैं. खासकर कप्तान जोस बटलर और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर अभी भी कन्कशन सब्सटीट्यूट को लेकर अलग-अलग राग अलाप रहे हैं. ऐसे ंमें पांचवें टी-20 में जीत के बाद कोच गौतम गंभीर ने कन्कशन सब्सटीट्यूट के लेकर पूछे गए सवाल पर रिएक्ट किया ह. 

 दरअसल, मुंबई टी-20 के बाद केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने गंभीर (Gautam Gambhir) से एक मजाकिया अंदाज में सवाल पूछा किया "क्या दुबे लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट थे". इसपर गंभीर हंसने लग जाते हैं और जवाब देते हुए कहते हैं. "उन्होंने (दुबे) आज संभवतः चार ओवर फेंक देता .." गंभीर के इतना कहने के बाद पीटरसन भी हंसने लग जाते हैं. बता दें कि पांचवें टी-20 में दुबे ने दो ओवर की गेंदबाजी की और दो विकेट लेने में सफल रहे. 

बता दें कि चौंथे टी-20 में शिवम दुबे को बल्लेबाजी करने के क्रम में हेलमेट पर गेंद लग गई थी जिसके बाद जब भारत की गेंदबाजी आई थी दुबे मैदान पर नहीं उतरे, उनके बदले हर्षित राणा को मैदान पऱ कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतारा गया था. मैच में हर्षित ने तीन विकेट लिए थे. 

ऐसे में चौथे टी-20 में हर्षित के मैदान पर कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर खेलने से इंग्लैंड खेमा विचलित हो गया था. पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने इस गलत फैसला करार दिया था तो वहीं, कप्तान जोस बटलर ने हर्षित को कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर खेलने पर अपनी नाराजगी जताई थी. 

Advertisement

दरअसल, विवाद इसलिए खड़ा हुआ क्योंकि दुबे एक बैटिंग ऑलराउंडर थे और हर्षित एक पूर्ण रूप से गेंदबाज थे. नियम के अनुसार कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर उसी खिलाड़ी को मैदान पर उतारा जा सकता है जो लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हो. भारत के पास रमनदीप सिंह के रूप में विकल्प मौजूद था लेकिन भारत ने हर्षित को कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में मैदान पर उतारने का फैसला किया था. वहीं, कन्कशन सब्सटीट्यूट के लिए आखिरी फैसला मैच ऱेफरी का होता है. ऐसे में मैच रेफरी ने हर्षित को लेकर कोई सवाल नहीं पूछा था. लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी इंग्लिश खेमा कन्कशन सब्सटीट्यूट के फैसले को लेकर निराश है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Basant Panchmi पर शाही स्नान, नागा साधुओं ने लगाई आस्था की डुबकी | Kumbh Mela 2025