आंसू, चीख और आक्रामकता... ओवल में जैसे ही टूटा 'बैजबॉल' का घमंड, गौतम गंभीर के सेलिब्रेशन ने मचा दी खलबली

Gautam Gambhir celebration viral: गंभीर का यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया और खिलाड़ियों को बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gautam Gambhir celebration viral After Oval Test
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में भारत ने रोमांचक जीत हासिल कर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया था.
  • मोहम्मद सिराज ने अंतिम दिन चार विकेट लेकर भारत को छह रन से नाटकीय जीत दिलाई थी.
  • भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में अपने साथियों के साथ अनोखा उत्सव मनाया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Gautam Gambhir celebration  : इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पूरी तरह से एक इमोशनल.. थ्रिलर ड्रामा रहा. ओवल में जिस अंदाज में भारत ने जीता उसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया. यही कारण है कि जब मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को बोल्ड किया तो भारतीय ड्रेसिंग रूम में जो माहौल बना उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. कोच गंभीर ने अपने साथियों के साथ जिस अंदाज में जश्न मनाया है उसे देखकर यह समझा जा सकता है कि यह सीरीज कोच गंभीर के लिए क्या मायने रखती थी. बीसीसीआई ने भारतीय ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर किया जिसमें भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर अपने साथियों के साथ ऐसा जश्न मना रहे हैं जैसे पहले कभी नहीं देखा गया हो. गंभीर के इस जश्न की तुलना हम 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में भारत की जीत के बाद कप्तान सौरव गांगुली ने जिस तरह से लॉर्ड्स की बालकनी पर टी-शर्ट उतारकर की थी, उस जश्न से कर सकते हैं.  गांगुली के उस जश्न में भी इंग्लैंड का 'घमंड' तोड़ने का जवाब था तो गंभीर के इस जश्न में 'बैजबॉल' का घमंड तोड़ने का जवाब था. (Gautam Gambhir mobbed in Team India's dressing room)

गंभीर का यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया और खिलाड़ियों को बधाई दी. गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हम कभी जीतेंगे, कभी हारेंगे… लेकिन हम कभी हार नहीं मानेंगे! शाबाश लड़कों!‘  

Advertisement

मैच की बात करें तो इंग्लैंड को आखिरी दिन सिर्फ 35 रन चाहिये थे और भारत को लेने थे चार विकेट.कइयों को भरोसा नहीं था कि भारतीय टीम इस मुकाम से मैच जीत लेगी लेकिन मोहम्मद सिराज कुछ और सोचकर आये थे और उन्होंने वह कर दिखाया जो क्रिकेटप्रेमी बरसों तक याद रखेंगे. (Gautam Gambhir celebration in Team India's dressing room viral)

Advertisement

चार में से तीन विकेट चटकाकर सिराज ने भारत को छह रन से चमत्कारिक जीत और श्रृंखला में बराबरी दिलाई. इसके साथ ही पिछले कुछ अर्से की सबसे कड़ी और नाटकीय सीरीज में से एक का शानदार अंत हुआ.

Advertisement

मैच के आखिरी दिन सुबह अपने फोन पर ‘बिलीव' इमोजी वॉलपेपर लगाने वाले सिराज ने 30 . 1 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट लिये. दूसरे छोर पर प्रसिद्ध कृष्णा (126 रन पर चार विकेट) ने भी उनका साथ बखूबी निभाया और अंतत: इंग्लैंड की टीम 374 रन के लक्ष्य से दूर रह गई और भारत ने पांच मैच की सीरीज 2-2 से बराबर कर दी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ram Rahim News: 14वीं बार जेल से बाहर आया गुरमीत राम रहीम, मिला 40 दिनों का पैरोल | BREAKING
Topics mentioned in this article