"गैरी कर्स्टन को जल्द ही पता चल जाएगा कि..." USA से पाकिस्तान को मिली हार के बाद इरफान पठान के रिएक्शन ने मचाई हलचल

IND vs PAK 2024, अब गैरी कर्स्टन टीम पाकिस्तान के कोच हैं. उनकी कोचिंग में पाकिस्तान को यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है जो यकीनन चौंकाने वाली बात है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Irfan Pathan on Pakistan Team

T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को यूएसए ने सुपरओवर में हरा दिया. पाकिस्तान की हार ने हर किसी को हैरान कर दिया, खासकर पाकिस्तान टीम के फैन्स इस हार से काफी निराश हैं. तो वहीं पूर्व दिग्गज भी पाकिस्तान की हार की खूब आलोचना कर रहे हैं. वहीं, भारत के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने  पाकिस्तानी टीम को लेकर बात की है और साथ ही टीम के नए कोच गैरी कर्स्टन को लेकर जो बातें की है, वह फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. इरफान को सबसे ज्यादा चिंता गैरी कर्स्टन  की सता रही है. 

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इरफान ने कहा है कि  कर्स्टन को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. पाकिस्तान की कोचिंग करना आसान नहीं है. इरफान ने आगे कहा, "यह पाकिस्तान क्रिकेट है. गैरी कर्स्टन जल्द ही भारत और पाकिस्तान की कोचिंग के बीच का अंतर समझ जाएंगे. पाकिस्तान के साथ अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. मुझे कर्स्टन के लिए बुरा लग रहा है. उन्होंने 2011 विश्व कप जीतने के अभियान के दौरान भारतीय टीम को कोचिंग दी थी. यहां उनके पास एक ऐसी पाकिस्तानी टीम है जो सुधार नहीं करना चाहती.  यह उनके लिए दर्दनाक है."

बता दें कि 2011 में गैरी कर्स्टन भारतीय टीम के कोच थे. उनकी कोचिंग में भारत 28 साल के बाद फिर से विश्व चैंपियन बना था.भारत के खिलाड़ियों के साथ गैरी कर्स्टन का संबंध काफी अच्थे भी रहे थे. 

Advertisement

अब गैरी कर्स्टन टीम पाकिस्तान के कोच हैं. उनकी कोचिंग में पाकिस्तान को यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है जो यकीनन चौंकाने वाली बात है. अब भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान 9 जून को मुकाबला करने वाली है. यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम विजेता बनेगी. वैसे, नवजोत सिंह सिद्धू ने माना है कि "भारतीय टीम का पलड़ा यहां भारी है, जीत भारत को ही मिलेगी. "

Advertisement

भारत vs पाकिस्तान के बीच मैच भारत में कितने बजे से देख पाएंगे. (IND VS PAK, T20 World Cup 2024: Match Date, Time, How to watch T20 match)

कब होगा मैच- 9 जून
कहां होगा मैच- नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क
कितने बजे से- रात 8 बजे (भारत के समय के अनुसार) 
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स और हॉट स्टार (ऑन लाइन स्ट्रीमिंग)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India