"गौतम शाहरुख के साथ...", मेन्टॉर गंभीर के केकेआर के साथ भविष्य पर संकट के बादल

Gautam Gambhir: गौतम के इस साल केकेआर से जुड़ने के बाद टीम की चाल एकदम बदल गई है. शाहरुख की पहले के बाद ही गंभीर केकेआर से जुड़े थे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में एक बार फिर से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के जुड़ने के बाद से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की किस्मत पूरी तरह 360 डिग्री पर बदल गई है. अब यह टीम जब फाइनल खेलने जा रही है, तो मेन्टॉर की भूमिका निभा रहे गंभीर की रणनीतियां भी साफ तौर पर देखने को मिली है. उदाहरण के तौर पर सुनील नरेन को फिर से ओपनर बनाना. परिणाम टीम के सामने है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यह कार्यकाल इसी आईपीएल के साथ ही खत्म हो सकता है क्योंकि गंभीर टीम इंडिया का हेड कोच पद संभाल सकते हैं. गौतम आईपीएल में बतौर खिलाड़ी और मेन्टॉर दोनों ही रूपों में टीम के साथ जुड़े रहे हैं. गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने दो बार खिताब जीते हैं. 

ब्रेट ली की भविष्यवाणी, कोलकाता और हैदराबाद में से इस टीम को बताया IPL 2024 का विजेता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जारी आईपीएल मिली सफलता के बाद गंभीर केकेआर से अलग होने जा रहे हैं. टीम इंडिया के अगले कोच बनने के सबसे प्रबल दावेदार गंभीर अंतिम निर्णय से पहले टीम के मालिक शाहरुख खान से निजी तौर पर मिलकर इस बारे में बड़ा फैसला ले सकते हैं. अब यह तो आप जानते ही हैं कि गंभीर को केकेआर से जोड़ने के लिए खुद शाहरुख ने पहल करते हुए गंभीर को आश्वस्त किया था. 

इन बड़े नामों की थी चर्चा

गंभीर के रेस में सबसे आगे रहने से पहले अगले हेड कोच पद के लिए जस्टिन लैंगर, रिकी पोंटिंग, स्टीफेन प्लेमिंग सबसे आगे थे. इन सभी खिलाड़ियों की ओर से उनका पक्ष भी सामने आया था, तो बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी जवाब दिया था. बहरहार, अब जबकि गंभीर का नाम सबसे आगे चल रहा है, तो अगर बीसीसीआई इन सबके बीच कोई "गुगली" फेंक देता है, तो हैरानी की कोई बात नहीं होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Happy Passia Arrested: America में पकड़ा गया 5 लाख का इनामी हैप्पी पासिया | NDTV India