वीरवार को केकेआर के बॉलरों की जमकर सुतली खोलने वाले यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के चर्चे क्रिकेट जगत में जोर-शोर से हैं. आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने के बाद जयसवाल को भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सुपरस्टार करार दिया जा रहा है. जयसवाल दुर्भाग्यवश नाबाद 98 रन बनाकर अपने दूसरे शतक से चूक गए, जिससे उनके फैंस सहित बहुत लोगों को निराशा हुयी. लेकिन यशस्वी का शतक न बनने के लिए एक बड़ा वर्ग केकेआर (KKR) के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा (Suyash Sharma) से खासा गुस्सा है, जिन्होंने जयसवाल को शतक से रोकने के लिए 13वें ओवर की आखिरी गेंद को जान बूझकर वाइड फेंका. सुयश की इस करतूत से पूर्व ओपनर और कमेंटर आकाश चोपड़ा बहुत ज्यादा निराश हैं.
SPECIAL STORIES:
जयसवाल ने बड़े करोड़पति सितारों को दिखाया आइना, क्या अब एक और इतिहास रच पाएंगे यशस्वी
जयसवाल को शतक लगाने के लिए सैमसन ने किया खास इशारा, लेकिन हुआ कुछ ऐसा
ध्यान दिला दें कि सुयश ने पारी के 13वे ओवर की आखिरी गेंद को लेग साइड के बाहर फेंका था, लेकिन इसे रोकने के लिए राजस्थान के कप्तान सैमसन ने गजब का बौद्धिक कौशल दिखाया. जब राजस्थान को जीत के लिए तीन रन की दरकार थी, तब सैमसन ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर जयसवाल से छक्का जड़ने को कहा, लेकिन इस पर वह चौका ही लगा सके और शतक से दो रन दूर रह गए.
बाद में सुयश की घटना पर चोपड़ा, "जयसवाल को शतक से रोकने के लिए वाइड बॉल फेंकने की कोशिश...खराब जायका." साथ ही, ट्वीट में चोपड़ा ने एक काल्पनिक उदाहरण का जिक्र भी किया कि अगर कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी कोहली को शतक से रोकने के लिए ऐसा करता, तो क्रिकेट जगत कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त करता.
चोपड़ा ने लिखा, "कल्पना कीजिए कि अगर कोई पाकिस्तानी गेंदबाज कोहली को शतक से रोकने के लिए ऐसी ही कोशिश करे. कुछ लोग ज्ञान दे रहे हैं कि सुयश ने यह बिल्कुल सही किया है. और यह जानकर नहीं किया गया. यही विराट की काल्पनिक घटना में लोग सुनिश्चित करेंगे कि यह गेंदबाज मिनटों में ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. तब ट्रोलिंग स्तर ही अलग होता." बहरहाल, मैच के बाद यशस्वी जयसवाल ने शतक से चूकने पर कहा कि उनके दिमाग में शतक से ज्यादा टीम का नेट रन-रेटन ज्यादा चल रहा था. और यह बताता है कि सिर्फ 21 साल की ही उम्र में जयसवाल की टीम भावना कितनी अच्छी है.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: पानी पुरी बेचने की कहानी पर यशस्वी के कोच ज्वाला सिंह ने कह दी बड़ी बात, ये है पूरी कहानी
* RR vs KKR: Yashasvi Jaiswal का ये बयान उड़ा देगी विपक्षी टीमों की नींद, 'मेरा लक्ष्य है...'
RR vs KKR: IPL इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक, "सुपर से ऊपर" रिकॉर्ड | Sanju Samson