दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न (Shane Warne) का कोविड-19 (COVID-19) के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है और इसलिए वह लंदन स्प्रिट और सदर्न ब्रेव के बीच खेले गये द हंड्रेड प्रतियोगिता के मुकाबले के दौरान उपस्थित नहीं रह पायेगें. शेन वार्न की गैर मौजूदगी में डेविड रिप्ले टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे. आस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर 51 वर्षीय वार्न लंदन स्प्रिट की पुरुष टीम के मुख्य कोच हैं. क्लब ने बयान में कहा, ‘‘सुबह अस्वस्थ महसूस करने के बाद शेन का शुरुआती परीक्षण कराया गया जो कि पॉजिटिव आया है. उन्हें टीम और सहयोगी स्टाफ से अलग-थलग कर दिया गया है और पीसीआर परीक्षण के परिणाम का इंतजार है. इसमें कहा गया है, ‘‘टीम प्रबंधन के एक दूसरे सदस्य का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है और उन्हें भी अलग-थलग कर दिया गया है, कोई भी खिलाड़ी प्रभावित नहीं है'. सदर्न ने लार्ड्स में खेले गये मैच में चार रन से जीत दर्ज की.
T20 वर्ल्ड कप के लिए सबा करीम ने चुनी भारतीय टीम, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को किया आउट
शेन वार्न ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं. उनकी लेग स्पिन गेंदबाजी का सामना बड़े से बड़े बल्लेबाज नहीं कर पाते थे. अपने करियर में वार्न ने 145 टेस्ट मैच खेलकर 708 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उनके नाम वनडे में 194 मैच खेलकर 293 विकेट दर्ज है.
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वार्न कमेंट्री और फ्रेंचाइजी टीमों के लिए कोचिंग करने का काम करते हैं. अपने क्रिकेट करियर में वार्न आईपीएल भी खेल चुके हैं. शेन वार्न राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर खिलाड़ी और बतौर कोच अपनी भागीदारी दे चुके हैं.