कोविड ने एक और पूर्व क्रिकेटर की ली जान

सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर की आज तड़के सुबह वलसाड में निधन हो गया. वह कोविड-19 से संक्रमित थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
क्रिकेट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राजकोट:

सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंहजी जडेजा (Ambapratsinhji Jadeja) का मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (Saurashtra cricket team) ने यह जानकारी दी. एससीए ने यहां जारी बयान में कहा, 'सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतापसिंहजी जडेजा के निधन पर शोक में है. उनका कोविड-19 से जूझते हुए आज तड़के वलसाड में निधन हो गया.''

जामनगर के रहने वाले जडेजा मध्यम गति के तेज गेंदबाज और दायें हाथ के बल्लेबाज थे. उन्होंने सौराष्ट्र की तरफ से रणजी ट्रॉफी में आठ मैच खेले थे. वह गुजरात पुलिस के सेवानिवृत्त डीएसपी थे. 

फैन्स को नए साल का तोहफा, इस टूर्नामेंट में खेलेंगे सहवाग, युवराज और हरभजन, जानें पूरी डिटेल्स

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (The Board of Control for Cricket in India) के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने शोक संदेश में कहा, “अंबप्रतापसिंहजी एक शानदार खिलाड़ी थे और मेरी उनके साथ क्रिकेट पर कई बार अच्छी बातचीत हुई. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.''

जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: PM Modi से मिले अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति JD Vance | 21 April 2025 Top News
Topics mentioned in this article