Read more!

पूर्व ऑलराउंडर टेस्ट कप्तान विराट कोहली के समर्थन में आगे आए, बोले कि...

पूर्व दिग्गज ने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि विराट ने टी20 की कमान खुद छोड़ी क्योंकि बहुत ज्यादा क्रिकेट हो रही थी और वह बाकी दो फॉर्मेटों में ध्यान दे सकते थे

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
विराट को समर्थन मिलना शुरू हो गया है
नयी दिल्ली:

हालांकि, "बॉस" सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे कप्तानी से हटाने के फैसले पर सफायी दे दी है, लेकिन बीसीसीआई का फैसला फैंस और मीडिया के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) एक के बाद एक खुलासे कर रहे हैं, तो ज्यादातर पूर्व दिग्गजों ने मामले पर चुप्पी साध रखी है. कोई भी साफ-साफ बोलने से बच रहा है. हालांकि, कुछ चुनिंदा आवाज जरूर सामने आयी हैं. 

पूर्व सीमर मदन लाल ने विराट का बचाव करते हुए कहा कि विराट को वनडे की कप्तानी से हटाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी. और विराट को दो साल बाद भारतीय जमीं पर होने वाले विश्व कप में कप्तानी करनी चाहिए थी.  साल 1983 वर्ल्ड कर विजेता टीम के सदस्य लाल ने कहा कि मैं नहीं जानता कि इस बारे में चयनकर्ताओं ने क्या सोचा है, लेकिन अगर कोहली सही परिणाम दे रहे थे, तो उन्हें बदलने की कोई जरूरत नहीं थी. 

The Ashes, 1st Test: गाबा टेस्ट का तीसरा दिन हुआ समाप्त, रूट और मलान मैदान में डटें, पढ़ें स्कोर

पूर्व दिग्गज ने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि विराट ने टी20 की कमान खुद छोड़ी क्योंकि बहुत ज्यादा क्रिकेट हो रही थी और वह बाकी दो फॉर्मेटों में ध्यान दे सकते थे. निश्चित ही, अगर आप सफल हो और तब भी आपको हटा दिया जाता है, तो यह  एक चुभने वाली बात है. मुझे लगता है कि विराट को साल 2023 विश्व कप तक कप्तान बनाए रखना चाहिए था. टीम को खड़ा करना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन इसके बिगाड़ना आसान है. 

जो रूट ने अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, अब पाक क्रिकेटर की बारी

गांगुली की सफायी पर मदन लाल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भ्रम की स्थिति (व्हाइट बॉल संस्करण में अलग-अलग कप्तान) क्यों होगी. हर कप्तान की अलग शैली होती है. ऐसे में भ्रम की स्थिति क्या है? लेकिन टेस्ट और वनडे में अलग स्टाइल देखने को जरूर मिलेगी क्योंकि रोहित और विराट के नेतृत्व की अपनी-अपनी शैली है.  एमएस की भी अपनी शैली थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल मिलाकर हर समय पेशेवर रवैया अख्तियार करना और बेहतर प्रदर्शन करना है. 
 

Advertisement

VIDEO: विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: चुनावी नतीजों से पहले Virendra Sachdeva ने जताया BJP की जीत का भरोसा